झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार : विकसित कृषि संकल्प अभियान” का आयोजन, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया शुभारंभ

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : कृषि विज्ञान केन्द्र, पेटरवार, बोकारो में मंगलवार को “विकसित कृषि संकल्प अभियान” का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया।

वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं केंद्र प्रमुख डॉ. अनिल कुमार सिंह ने अभियान के उद्देश्य और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन विशेष टीमों के माध्यम से किसानों को खरीफ फसलों की तकनीक और सरकार की कृषि योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान मानधन योजना, फसल बीमा, सिंचाई योजना, तिलहन मिशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की।

इस मौके पर करीब 400 किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वैज्ञानिकों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही।

Related posts

डीपीएस बोकारो में दो-दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

admin

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर संतोष सोनी, प्रदेश महामंत्री, जदयू ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने किया पोंडा में पंचायत भवन का शिलान्यास

admin

Leave a Comment