झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार : पेटरवार विश्व जनसंख्या दिवस सह परिवार स्वास्थ्य मेला के अवसर पर शुक्रवार को पेटरवार स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उप प्रमुख सीमा देवी, सांसद प्रतिनिधि पंकज कुमार सिन्हा, 20 सूत्री अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि मुकेश कुमार महतो, डॉ कुंदन राज (WHO) मुकेश कुमार ठाकुर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मंच का संचालन तपेश्वर सिंह ने किया। सभी वक्ताओं ने कहा कि आज 11 जुलाई को पूरे विश्व जनसंख्या दिवस मान रही है। जिसका उपदेश जनसंख्या नियंत्रण और जन जागरूकता को बढ़ावा देना है।

युवा लोग पहले से ही बदलाव की राह पर है लेकिन उन्हें बड़ी बाधाओं का सामना करना पड़ता है। ज्यादा बच्चे होने से सामाजिक, आर्थिक, शिक्षा, बेरोजगारी एवं स्वास्थ्य संबंधी से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों का प्रयोग कर मनचाही गर्भावस्था को रोक सकते हैं। इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण के उपाय, छोटे परिवार सुखी परिवार पर विस्तार से जानकारी दी गई और लोगों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि सीमित परिवार से समाज और देश का विकास संभव है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने जनसंख्या नियंत्रण में सहयोग करने का संकल्प लिया। इस मौके पर ए एन एम, सहिया साथी, कोऑर्डिनेटर एवं अस्पताल कर्मी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts

महुआ माजी रांची सीट से उम्मीदवार, कल करेंगी नामांकन

admin

सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

admin

हेमंत सोरेन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED, हाईकोर्ट के फैसले को बताया गैर कानूनी

admin

Leave a Comment