झारखण्ड बोकारो

पेटरवार : हाइवा की लापरवाही के कारण पेटरवार बोकारो एन एच 23 घंटो रहा जाम

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार एन एच संख्या 23 पेटरवार -बोकारो पथ पर पेटरवार बालिका मध्य विद्यालय के निकट शनिवार की संध्या चार बजे एक लोड हाइवा सड़क पर खड़ा कर दिए जाने के कारण एक घंटे से उपर जाम हो गया।हाइवा कि लापरवाही के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
बताया जाता है कि उक्त विद्यालय के सामने हाईवे BRO2GB 4065 का तेल खत्म हो जाने के कारण चालक और उपचालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए। जिसके कारण शनिवार की संध्या में एक घंटे से उपर जाम रहा। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ा। जाम हटाने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्क़त करना पड़ा। देर शाम तक धीरे -धीरे वाहनों को निकला गया।

Related posts

भाजपायों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई की मनाई जयंती

admin

सीसीएल प्रबंधन के द्वारा नदी को प्रदुषित करना और संकीर्ण करना काफी गंभीर विषय है : माधव लाल सिंह

admin

लंबित मामलों को त्वरित जांच पड़ताल कर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करें : पुलिस कप्तान

admin

Leave a Comment