झारखण्ड बोकारो

पेड़ों के बगैर सृष्टि की कल्पना ही नहीं की जा सकती : शशि भूषण ओझा

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : स्वच्छ भारत अभियान, भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रदेश संयोजक शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बोकारो के पर्यावरण-मित्र चौक स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में एक वृक्ष अपनी मां के नाम रोपित कर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के माध्यम से पूरे झारखंड वासियों को अपनी मां के नाम एक एक वृक्ष लगाने का संदेश दिया ।

स्वच्छ भारत अभियान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुकुल ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए न सिर्फ आवश्यक हैं बल्कि यह कहा जा सकता हैं कि पेड़ों के बगैर सृष्टि की कल्पना ही नहीं की जा सकती है । पेड़ों से हमें न सिर्फ जीवनदाई ऑक्सीजन प्राप्त होता हैं साथ ही साथ ये पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए हमें अनेकों प्रदूषणों से हमारी जीवन रक्षा करते हैं । आज पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण ही ग्लोबल वार्मिंग के संकट से पृथ्वी गुजर रही है । सबोंको पेड़ लगाने और लगे पेड़ों को बचाने का संकल्प लेना पड़ेगा । आज का यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान के बोकारो जिला सहसंयोजक वीरेंद्र कुमार चौबे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, मुख्य अतिथि के अलावा बोकारो जिला सह संयोजक वीरेंद्र कुमार चौबे, रघुवर प्रसाद, अखिलेश ओझा, बबलू पांडेय, श्रीमती कविता वर्नवाल, पूजा शर्मा, मिथिलेश शर्मा, ललित कुमार, शंकर दत्ता, विकास कुमार सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मां की स्मृति में एक एक वृक्ष लगा कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Related posts

Annual Blood Donation Camp organised in ESL Steel Limited’s Siyaljori Plant premises

admin

रांची: कृष्ण जन्माष्टमी पर “कान्हा मटकी फोड़” प्रतियोगिता की तैयारी बैठक सम्पन्न

admin

बोकारो : दसवीं में चिन्मय विद्यालय का परिणाम अद्भुद, 99 प्रतिशत प्राप्त कर राहुल बना विद्यालय टापर

admin

Leave a Comment