झारखण्ड धनबाद

पेयजल समस्या के समाधान के लिए

उप विकास आयुक्त की पहल पर निरसा के 2 पंचायत में टैंकर से की गई जलापूर्ति

धनबाद/निरसा:- गर्मी के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से शनिवार को उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर निरसा प्रखंड के 2 पंचायतों में टैंकर से जल आपूर्ति की गई।

इसकी जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त ने बताया कि शनिवार को निरसा प्रखंड के सरपुरिया एवं मदनपुर पंचायत में जिला परिषद की आंतरिक निधि से टैंकर की व्यवस्था कर जल आपूर्ति की गई।

उन्होंने कहा कि फिलहाल लोगों की संख्या को देखते हुए दोनों पंचायतों में पानी के एक टैंकर से जलापूर्ति शुरू की गई है। जैसे जैसे आवश्यकता होगी वैसे वैसे टैंकर की संख्या बढ़ाई जाएगी। अन्य पंचायतों में भी टैंकर से जलापूर्ति शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि जिले के लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान नहीं हो।

वहीं दोनों पंचायत में पानी लेकर जब टैंकर पहुंचा तो लोगों में भारी हर्ष देखने को मिला। लोग टैंकर के पास इकट्ठा हो गए। अपनी जरूरत के अनुसार जल लेने लगे।

Related posts

जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी चास अध्यक्ष पूजा बैद को मिला प्रतिष्ठापरक गवर्नर अप्रिशिएसन अवार्ड

admin

अनंत ओझा के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा

admin

जेवीएम श्यामली में मनाया गया भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का 136वाँ जन्मदिवस, बोले समरजीत जाना ‐ “शिक्षक शिक्षा की आधारशिला”

admin

Leave a Comment