झारखण्ड राँची राजनीति

पेसा के नाम पर आदिवासियों को धोखा दे रही है झारखंड सरकार : चम्पाई सोरेन


जमशेदपुर (ख़बर आजतक) : जमशेदपुर के पटमदा में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने झारखंड सरकार द्वारा लागू पेसा नियमावली पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पेसा के नाम पर आदिवासी समाज को धोखा दिया गया है और ग्राम सभाओं के अधिकार छीने गए हैं।

चम्पाई सोरेन ने कहा कि उनके कार्यकाल में बनी पेसा नियमावली में ग्रामसभा को सीएनटी-एसपीटी उल्लंघन में जमीन वापसी और भूमि हस्तांतरण पर अधिकार प्राप्त थे, जिसे वर्तमान सरकार ने समाप्त कर दिया।


उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पेसा की मूल भावना के खिलाफ जाकर उपायुक्तों को अधिक अधिकार दे रही है, ताकि व्यवस्था पर नियंत्रण रखा जा सके। पूर्व सीएम ने कहा कि आदिवासी समाज पहले से ही घुसपैठ और धर्मांतरण की मार झेल रहा है, और नई नियमावली उनके अस्तित्व के लिए खतरा है। उन्होंने आदिवासी समाज से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।

Related posts

“आदित्य विक्रम जायसवाल आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याओं से रुबरु हुए आदित्य विक्रम

admin

एमजीएम के जूडो खिलाड़ियों ने रचा इतिहास बना पांचवी बार ओवरऑल चैंपियन

admin

राष्ट्रीय महिला मोर्चा के द्वारा कमल मित्र अभियान का हुआ शुभारंभ : वनाथी श्रीनिवासन

admin

Leave a Comment