Uncategorized

पेसा नियमावली की मंजूरी पर सरना संगठनों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

नितीश मिश्रा


रांची (ख़बर आजतक) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय सरना समिति, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा एवं आदिवासी बालक-बालिका छात्रावास रांची के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पेसा नियमावली को मंत्रिपरिषद से मंजूरी दिए जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड बलिदानियों की धरती है, जहां आदिवासी-मूलवासियों ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय स्वशासन, सम्मान और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है और पेसा कानून से ग्राम सभाओं को निर्णय लेने का अधिकार मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांव मजबूत होगा तभी राज्य मजबूत बनेगा। पेसा नियमावली की जानकारी सभी तक पहुंचना जरूरी है, ताकि इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। मुख्यमंत्री ने युवाओं को रोजगार और नियुक्तियों के अवसर बढ़ाने का भी भरोसा दिलाया।

Related posts

सांसद महुआ माँझी ने टीम शैलेंद्र के चुनाव अभियान का किया ऐलान, 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

admin

test

admin

आईईएल पुलिस ने पकड़ा कोयला लदा टेलर, चालक फरार

admin

Leave a Comment