झारखण्ड बोकारो शिक्षा

पेस आईआईटी & मेडिकल, बोकारो के छात्रों का जेईई मेन्स 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्थित पेस आईआईटी & मेडिकल कोचिंग संस्थान ने जेईई मेन्स 2025 में शानदार प्रदर्शन कर 47 से अधिक छात्रों को सफलता दिलाई है। संस्थान के छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक स्कोर कर बोकारो और झारखंड का नाम रोशन किया है।

संस्थान के सेंटर इंचार्ज रंजीत कुमार मित्रा ने जानकारी दी कि इस वर्ष आदित्य झा (99.97), ऋषि कश्यप (99.64), अंश झा (99.57), आयुष (99.44), आकर्ष दुबे (98.66) सहित कई छात्रों ने बेहतरीन अंक हासिल किए हैं।

संस्थान के 25 से अधिक छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए। श्री मित्रा ने छात्रों की इस सफलता का श्रेय उनके कठिन परिश्रम और संस्थान के अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि पेस आईआईटी & मेडिकल, बोकारो के छात्र हर साल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

Related posts

सीयूजे का तृतीय दीक्षांत समारोह कल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि

admin

देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम में 4 किमी लंबी लाइन, सुबह 3 बजे खुला बाबा मन्दिर

admin

भगवान बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि पर रबीन्द्रनाथ महतो ने झारखण्ड विधानसभा परिसर में किया नमन

admin

Leave a Comment