झारखण्ड धनबाद

प्रखंड कार्यालय एगारकुंड सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद/एगारकुंड(खबर आजतक):- प्रखंड कार्यालय एगारकुंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में निरसा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई ! जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कर्मकार ने जर्जर मतदान केंद्र के स्थल परिवर्तन के संबंध में व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे मतदानकेंद्रों का सूची उपलब्ध कराएं ताकि जर्जर मतदान केंद्र को परिवर्तित किया जा सके ! वहीं बैठक में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ सोरेन, मासस के बादल बाउरी,कांग्रेस अध्यक्ष गैरूल हसन, झामुमो चिरकुंडा अध्यक्ष रंजीत बाउरी, भाजपा चिरकुंडा मंडल अध्यक्ष बापी सेनगुप्ता के साथ साथ जियाउल हुसैन , सोहराब अली ,डी एन यादव,संतु चटर्जी, फिरोज अंसारी, मार्शल हांसदा, निर्वाचन प्रभारी प्रमोद कुमार झा आदि उपस्थित हुए!

Related posts

बोकारो : डीएवी सेक्टर-6 के डेंटल चेकअप कैंप में 150 बच्चों की जांच

admin

राँची में जेंडर और जलवायु परिवर्तन पर प्रशिक्षण मॉड्यूल्स का शुभारंभ

admin

जीवनदाता के रूप में समाज में चिकित्सकों का बहुमूल्य योगदान है : बिनोद चोपड़ा

admin

Leave a Comment