झारखण्ड धनबाद

प्रखंड विकास पदाधिकारी, एगारकुंड ने निर्वाचन कार्य को लेकर की बैठक

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

एगारकुंड (ख़बर आजतक) : प्रखंड विकास पदाधिकारी, एगारकुंड श्रीमती मधु कुमारी द्वारा निर्वाचन कार्य को लेकर प्रखंड सभागार में विशेष बैठक किया गया ! जिसमें प्रखंड के 162 बीएलओ एवं 16 बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित हुए। बैठक में हाउस टू हाउस ओल्ड सर्वे अब्सेंट, शिफ्ट, और डेट मतदाता का बीएलओ एप में अपलोड करने को लेकर धीमी गति को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमति मधु कुमारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए ताकि किसी तरह का कोई शिकायत ना हो और नए वोटर को 24 जुलाई के पहले सबका नाम अपलोड करें ; ताकि वह नए मतदाता बन सके। 1 जुलाई 2024 तक जो 18 वर्ष के हो गए हैं उनका वोटर का वोटर लिस्ट में नाम अविलंब जोड़े और लोकसभा चुनाव के दौरान जिनका वोटर कार्ड रहते हुए नाम नहीं है उनका भी नाम 24 जुलाई के पहले जोड़ें निर्वाचन का कार्य में कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी । आज सभी बीएलओ को हाउस सर्वे हेतु जिला से मिला हाउस सर्वे रजिस्टर भी दिया गया । इस बैठक में शिक्षक प्रमोद कुमार झा, पवन कुमार कर्ण, भीम पदो रोहिदास,बीएलओ सुपरवाइजर पंकज कुमार सिंह, योगेश दत्त ,कालीचरण कुमार, प्रमोद कुमार झा ,चंदन मिश्रा, राजीव गोप, लिपिक लिपिक छत्रपति शिवाय किस्कू ,ऑपरेटर अमित कुमार तिवारी, आदि थे।

Related posts

जीएसटी की तरह इस एक्ट को भी स्वीकारे व्यापारी वर्ग, एक्ट एसएसआई यूनिट के लिए यह बेहद उपयोगी: महेश पोद्दार

admin

World Cup 2023 Final में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से दी मात

admin

डीपीएस चास में लोकतांत्रिक विधि से जूनियर छात्र-परिषद् का गठन, प्रमेश हेड बॉय व सरन्या हेड गर्ल चुनी गई

admin

Leave a Comment