झारखण्ड धनबाद

प्रखंड विकास पदाधिकारी, एगारकुंड ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ की बैठक

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

एगारकुंड(खबर आजतक):- प्रखंड विकास पदाधिकारी,एगारकुंड श्रीमती मधु कुमारी द्वारा प्रखंड में सभी बीएलओ और सुपरवाइजर की विशेष मीटिंग की गई जिसमें 162 बीएलओ और 16 सुपरवाइजर उपस्थित हुए। विशेष रूप से 25 जुलाई को होने वाले नाम जांचों अभियान ;जो कल दिनांक 25/07/24 को समाय दोपहर 12:00 से 1:00 बजे के बीच सभी मतदान केंद्रों पर होगा और मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा जिसमें लोग उसमें अपना नाम देख सकते हैं

और किसी भी तरह का आपत्ति को लेकर एक हफ्ता के भीतर अपना दावा दर्ज करके नाम जुड़वा सकते हैं ,नाम हटा सकते हैं, नाम सुधार सकते हैं। यह सब कार्य संबंधित बीएलओ के द्वारा करवाएंगे ! एवं सोशल मीडिया को मीडिया पर 25 जुलाई को#hastag करेंगे सभी बीएलओ संबंधित बूथों पर। 27 एवं 28 जुलाई एवं 03 एवं 04 अगस्त को संबंधित बूथों पर नाम जोड़े जाएंगे जिनका भी नाम जुड़वाना हो यह 4 अगस्त विशेष अभियान में करवा लेंगे। 29 जुलाई को अनुसूचित जनजाति अभियान के तहत दूरस्थ ग्रामीण इलाकों एवं ट्राइबल इलाकों में अभियान चलाया जाएगा। 30 जुलाई को रैन बसेरा इत्यादि जगहों पर विशेष रूप से अभियान चलाया जाएगा।31 जुलाई को दिव्यांगजनों का नाम जोड़ा जाएगा एवं 1 अगस्त को 85 प्लस उम्र के मतदाताओं का सूची का नाम जांचा जाएगा एवं जोड़ा जाएगा एवं 02 अगस्त को थर्ड जेंडर के लोगों का नाम जोड़ा जाएगा इसके लिए बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर अभियान चलाया जाएगा। बैठक में धीरेंद्र नाथ तिवारी, प्रमोद कुमार झा, शिक्षक प्रमोद कुमार झा, सीआरपी राजीव गोप ,चंदन मिश्रा, योगेश दत्ता,माधव चंद्र सूत्रधार, सीआरपी पंकज कुमार सिंह, ऑपरेटर अमित तिवारी, बीएलओ रिंकू कुमारी वंदना राय, ममता देवी, रीता देवी, अन्ना राय, पवन करण इत्यादि थे !

Related posts

झारखंड की ज्योति मौर्य! पति ने मजदूरी कर नौकरी लगवाई, जॉब मिलते ही गैर की हो गई पत्नी

Nitesh Verma

सीएमपीडीआई में राष्ट्रीय खेल दिवस के
उपलक्ष्य में विभिन्न खेलों का आयोजन

Nitesh Verma

खेल हमें अपनी प्रतिभा एवम् अनुशासन प्रदर्शन करने का अवसर देता है: फॉदर अरुण

Nitesh Verma

Leave a Comment