झारखण्ड धनबाद

प्रखंड विकास पदाधिकारी, एगारकुंड ने विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर की बैठक

सरबजीत सिंह, धनबाद

एगारकुंड(खबर आजतक):- प्रखंड कार्यालय एगारकुंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती मधु कुमारी द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों,सभी प्रखंड कर्मी निर्वाचन कोषांग ,प्रखंड के सभी कर्मी , बीएलओ सुपरवाइजर एवं नोडल पदाधिकारी का विशेष बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड कार्यालय में किया गया ! बैठक में प्रमुख रूप से राजनीतिक दलों को आचार संहिता के नियम के बारे में बताया गया, राजनीतिक पार्टी का झंडा बैनर हटाने को कहा गया एवं आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही बीएलओ सुपरवाइजर के बैठक में मुख्य रूप से AMF, 85 प्लस वोटर विकलांग वोटर, जिलास्तरीय स्वीप प्रोग्राम को प्रतिदिन करने को कहा गया। किसी का भी नाम अगर छूट गया है तो अभिलंब नाम जोड़ने को कहा गया है। एगारकुंड प्रखंड के कोषांग के सभी अधिकारियों का सभी कर्मियों का बैठक कर सभी को चुनाव से संबंधित जो जिम्मेवारी मिली है उसके बारे में बताया गया है और कार्य में किसी तरह की कोताही बरतने को नहीं कहा गया है। साथ ही कहा गया कि विधानसभा चुनाव काफी अलग होता है अतः इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरते और किसी तरह की कोई शिकायत ना आए इस पर विशेष रूप से ध्यान देना है । बैठक में प्रमुख रूप से अमित तिवारी, छत्रपति शिवाय किस्कू, बीपीओ श्रीकांत मंडल, बीपी आर ओ लालू रविदास, रेणु कुमारी, सती बाउरी, ममता गुप्ता, अजीत कुमार, प्रकाश चन्द्र, पंचायत सेवक विनय किशोर, सूरज कुमार, बीएलओ सुपरवाइजर पंकज कुमार सिंह, योगेश दत्ता, धीरेन्द्र कुमार तिवारी,कालीचरण कुमार, चन्दन मिश्र, राजनीतिक पार्टी में प्रमुख रूप से बीजेपी, माले, झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस इत्यादि के प्रतिनिधि उपस्थित थे

Related posts

सेक्टर 5 पेट्रोल पम्प के पास के जंगल से अज्ञात शव बरामद , हत्या की आशंका

admin

नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक गौरव रत्न अवार्ड से नवाजे गए डॉ. एएस गंगवार

admin

बिहारी सामाजिक मंच ने किया नितीश कुमार का पुतला दहन, बोले अनिल यादव ‐ “कुर्सी कुमार ने सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का कार्य किया”

admin

Leave a Comment