झारखण्ड धनबाद

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीएलओ सुपरवाइजर एवं नोडल पदाधिकारी की विशेष बैठक की

सरबजीत सिंह, धनबाद

एगारकुंड(खबर आजतक):- प्रखंड कार्यालय एगारकुंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती मधु कुमारी द्वारा विभिन्न बीएलओ सुपरवाइजर एवं नोडल पदाधिकारी की विशेष बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड कार्यालय में की गई ! बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर के बैठक में मुख्य रूप से AMF, 85 प्लस वोटर विकलांग वोटर, बैग का गठन करने के साथ-साथ स्वीप प्रोग्राम के अनुसार प्रतिदिन कार्य करने को कहा गया।

कार्य में शिथिलता बरतने को नहीं कहा गया है। निर्देश दिया गया की विधानसभा चुनाव काफी अलग होता है अतः इसमें किसी तरह की कोताही कोई ना बरते और किसी तरह की कोई शिकायत ना आए; इस पर विशेष रूप से ध्यान देना है । सभी बीएलओ को स्पेशल रूप से निर्देश दिया गया की बैग का गठन करते हुए बैठक करें एवं अब्सेंट शिफ्ट और डेट मतदाता का सूची अलग-अलग फॉर्मेट में तैयार कर अभिलंब जमा करें। घर से विकलांग वोटरों को घर में वोट दिलवाने हेतु उसकी सूची 85 प्लस एवं विकलांग का सूची अभिलंब देकर फार्म 12th D भरने को कहा गया। वही इस बैठक में प्रमुख रूप से अमित तिवारी, छत्रपति शिवाय किस्कू, बीपीओ श्रीकांत मंडल, बीपी आर ओ लालू रविदास, रेणु कुमारी, सती बाउरी, ममता गुप्ता, अजीत कुमार, प्रकाश चन्द्र, पंचायत सेवक विनय किशोर, सूरज कुमार, बीएलओ सुपरवाइजर पंकज कुमार सिंह, योगेश दत्ता, धीरेन्द्र कुमार तिवारी,कालीचरण कुमार, चन्दन मिश्र, इत्यादिगण मौजूद थे !

Related posts

ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर टीम ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रभावशाली जागरूकता सत्र का आयोजन किया

admin

उपायुक्त व एसएसपी के द्वारा धनबाद मंडल कारा में औचक छापेमारी की गई

admin

GAP मामलों के लिए ऑनलाइन मेडिक्लेम मॉड्यूल का हुआ उद्घाटन

admin

Leave a Comment