रिपोर्ट : रंजन वर्मा
कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घनश्याम साहू के अध्यक्षता में मासिक गुरु गोष्ठी संपन्न हुआ गुरु गोष्ठी में सभी विद्यालय के सचिव को सही समय पर प्रतिवेदन साथ हॉट कॉफी गुरु गोष्ठी में लाना सुनिश्चित करें स्कूल में चल रहे हैं मध्यान भोजन पर विशेष निगरानी रखने को कहा ताकि शिकायत का मौका नहीं मिले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घनश्याम साहू ने गुरु गोष्ठी में सभी स्कूल सचिवों को को निर्देश देते हुए कहा बच्चों के प्रति शिक्षा का माहौल कैसे बने बच्चों को बेहतर शिक्षा कैसे मिले इस पर विशेष ध्यान देने को कहा बीपीओने बच्चों का खाता खुलवाने के लिए डाकघर से दिल कर बच्चों का खाता खुलवाने का काम करें ताकि बच्चों का मिलने वाला राशि सही समय पर बच्चों को मिल सके बीपीओ ने कहा सही शिक्षा बच्चों को मिले शिक्षकों का दायित्व बनता है बेहतर शिक्षा कैसे मिले बीपीओ ने कहा सही समय पर अपने स्कूल का रिपोर्ट जमा करने को कहा बैठक में लेखा पाल फिरोज आलम स्कूल सचिव रविंद्र कुमार हासदा नद किशोर नायक केदार नाथ महतो सदानंद वर्मा अमित कुमार हरिकुमार देव दीपक कुमार नंदकुमार नायक भिखारी महतो अर्जुन महतो खुर्शीद आलम धनेश्वर मांझी रमजान अंसारी रुद्रनाथ मुर्मू चंद्रभूषण कपरदार निबंन्दू चेल रामकृष्ण मुंडा पंकज कुमार उमेश मेहता अमित कुमार जायसवाल माता शरण मांझी उमाकांत महतो हरिहर मोहली रामजीत बसके ब्रह्मेश्वर महतो रथू महतो संजय कुमार गौतम कुमार दिलीप सिंह के अलावे सभी विद्यालय के स्कूल सचिव बैठक में शामिल थे