झारखण्ड धनबाद

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुमित्रा तिर्की का स्थानांतरण साथ ही विदाई समारोह का आयोजन

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

एगारकुंड(खबर आजतक):- प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुमित्रा तिर्की के स्थानांतरण होने के फल स्वरुप बुधवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ निरसा-3 तीन इकाई के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय शिवलीबाड़ी निरसा- 3 में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रमोद कुमार झा ने कहा कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सावित्री तिर्की में लीडरशिप, प्रशासकीय क्षमता ,निर्णय क्षमता, ज्ञानवान ,परिश्रम और समर्पण, ईमानदारी का गुण उनके कार्यकाल अवधि में देखी गई। अभिभावक की भूमिका निर्वहन करते हुए शिक्षकों के साथ व्यवहार करते पाई गई। शिक्षक शिक्षकों के द्वारा B E E O श्रीमती तिर्की को बुके , अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए विदाई की गयी। समारोह में सरस्वती पांडा ,प्रमिला कुमारी ,एमडी सलीम ,सागर दरिप्पा , सुनील भगत,सोगतआचार्य ,जय कृष्णा बरनवाल , द्वारका प्रसाद श्रीवास्तव, मुराद हुसैन ,सोहेल अख्तर उज्जवल झाल,दिलीप पासवान, कालीचरण कुमार, योगेश दत्त,योगेंद्र प्रसाद, रूबी दास, विनोद यादव, मंसूर रहमान शशिकांत प्रसाद, श्यामल माजी, संतलाल बैठा, सौरभ चटर्जी, पंकज कुमार,आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे

Related posts

सीसीएल सीकेएस ने धूमधाम से मनाया बीएमएस का 68 वां स्थापना दिवस

admin

सरना स्थल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

admin

“एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर सीएमडी ने किया मेगा प्लांटेशन अभियान का शुभारंभ

admin

Leave a Comment