कसमार झारखण्ड बोकारो

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिचौलिए प्रथा को समाप्त करें : मंत्री

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड पंचायत समिति कसमार की मासिक बैठक गुरुवार को प्रखंड सभागार में प्रमुख नियोती कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो उपस्थित थे। बैठक में मंत्री श्री महतो का स्वागत कसमार बीडीओ नम्रता जोशी ने पुष्पगुच्छ एवं शाॅल भेंट कर स्वागत किया।
इसके बाद एक-एक कर पिछले बैठक में लिये गये प्रस्तावों के अनुपालन पर समीक्षा की गई। पिछली कई प्रस्तावों पर अनुपालन नहीं होने पर पशु चिकित्सा भ्रमणशील पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी एवं बीपीएम को फटकार लगाते हुए अनुपालन रिपोर्ट के साथ अगली बैठक में आने का निर्देश दिया। वहीं बिजली विभाग के कर्मी का नदारद रहने पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
वहीं पिछले बैठक में सदन पर लिये गये प्रस्तावों व मामलों के अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर जेएसएलपीएस के मनोज यादव व कल्याण पदाधिकारी को मंत्री ने जमकर फटकार लगाते हुए कार्यकलापों में सुधार लायें नहीं वर्ना नपे जाओगे।
मंत्री श्री महतो ने बीडीओ व सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी हाल में बिचोलियों के माध्यम कार्य नहीं करना है, बिचौलियों की प्रथा समाप्त करें। अगर किसी विभाग बिचौलिए साक्ष्य के साथ पकड़े जाते हैं तो संबंधित कर्मियों कर कार्रवाई होगी। मंत्री ने अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार को भूमि दाखिल-खारिज, आनलाईन त्रुटियों में सुधार, जाति, आय व आवासीय प्रमाणपत्र ससमय निर्गत करने, पीएम किसान योजना में लंबित मामलों को निपटाने, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत लंबित मामलों को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। वहीं बीडीओ नम्रता जोशी को आबुआ आवास का भुगतान जल्द करने, मईंया सम्मान योजना के लाभुकों का आनलाईन प्रविष्टियों में गड़बड़ियों को सुधार करने का व बिरसा कूप निर्माण योजना का भुगतान करने निर्देश दिया है। उसके बाद सदन के सदस्यों से इस बैठक में प्रस्ताव और सवाल लिये गये। टांगटोना पंसस प्रिया देवी ने आबुआ आवास में पंचायत सचिव द्वारा की जा रही मानमानी का मामला रखा, मुरहूलसूदी पंसस ने 15 वें वित्त आयोग की योजनाओं में लंबित भुगतान का मामला रखी तो कसमार एवं पोंडा पंसस पाइपलाइन जलापूर्ति योजना में छूटे घरों तक कनेक्शन पहुंचाने एवं‌ डीडब्ल्यूएसडी सडक द्वारा पाईपलाईन बिछाने के दौरान सड़कों पर किये गये गढ्ढों को भरने का मामला रखा, सोनपुरा पंसस ने अबुआ आवास योजना में अयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करने तथा जिओ टैग करने के बावजूद भुगतान करने, पोंडा मुखिया ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में लापरवाही का मामला रखा। दांतू पंसस ने आंगनबाड़ी केंद्रों व मध्याह्न भोजन का संचालन में गड़बड़ी का मामला रखा। इस तरह अन्यान्य मामले सदन में रखेआ गये। बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, उपप्रमुख संजू देवी, सीओ प्रवीण कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी प्रफुल्ल महतो, थाना प्रभारी भजनलाल महतो, बीइईओ, कल्याण पदाधिकारी, क़ृषि एवं सहकारिता पदाधिकारी, टीवीओ स्वेच्छा कुमारी, जेएसएलपीएस मनोज यादव, पंसस प्रिया देवी, हेमंती देवी, बिनोद महतो, मंजू देवी, रवि कुमार, पुनम मरांडी, वर्षा देवी, बसंती देवी, अंजू देवी, जगेश्वर मुर्मू, दिलीप महतो, हारू रजवार, चंद्रशेखर हेंब्रम आदि मौजूद थे।

Related posts

चंपाई सोरेन ने भाजपा के जाल में फंसकर अपनी विश्वसनीयता खो दी: सीपीएम

admin

पेटरवार : ओला वृष्टि से किसानों का हुआ काफी नुकसान

admin

भारत आदिवासी पार्टी में शामिल हुए आजसू संस्थापक अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की

admin

Leave a Comment