धनबाद (ख़बर आजतक): महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड, महिला विकास समिति ने एक मार्च से लेकर 8 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया है।इसी क्रम में आज जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप के निर्देशानुसार प्रखण्ड स्तर पर स्पोर्ट्स दिवस मनाया गया।इसमें तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत प्रखण्ड स्तर, क्लस्टर स्तर पर किशोरियों एवं युवतियों के द्वारा बाघमारा प्रखण्ड में फुटबॉल, कबड्डी, टुंडी प्रखंड में फुटबॉल, कब्बडी, धनबाद सदर में कब्बडी एवं अन्य प्रखण्ड के क्लस्टर स्तर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत कर समानित किया गया है। आयोजन में मुख्य रूप से तेजस्विनी परियोजना के जिला समन्वयक ओम प्रकाश पाठक, प्रखण्ड समन्वयक बनारस सिंह, अनुश्री लायक, राकेश साव, क्षेत्र समन्वयक अशोक पाठक, मोकिम अंसारी एवं सबंधित क्लस्टर कॉर्डिनेटर उपस्थित हुए।