नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सेल और मेकॉन के कर्मचारियों के तेलुगु सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन “प्रगति” ने मेकॉन कम्युनिटी हॉल, श्यामली में बुधवार को 43वाँ गणेश चतुर्थी उत्सव धूमधाम से मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत गणपति प्रतिष्ठा और पूजा से हुई, जिसके बाद भजन, भक्ति गीत और आरती का आयोजन किया गया। संस्था ने अपनी परंपरा निभाते हुए मिट्टी की मूर्ति का ही उपयोग किया और प्रसाद स्वरूप पुलिहोरा, दधोजनम, चेन्नागुलु और बूंदी लड्डू वितरित किए।
पूजा के बाद गणेश प्रतिमा का तालाब में विसर्जन किया गया, जो उत्सव के पर्यावरण-अनुकूल समापन का प्रतीक रहा।