कसमार झारखण्ड बोकारो

प्रजापति समाज के मान-सम्मान को लेकर होगी जिला सम्मेलन : शेखर प्रजापति

कसमार (ख़बर आजतक) : आज विश्व साक्षरता दिवस के शुभ अवसर पर प्रजापति (कुम्हार )महासंघ , बोकारो की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक शेखर प्रजापति की अध्यक्षता में प्रजापति धर्मशाला, जैना मोड में संपन्न हुई। बैठक में प्रजापति समाज के एक एक घर के बच्चे उच्च शिक्षा की और अग्रसर रहने की आह्वान की गई। किसी भी हालात में कोई भी गरीब बच्चा पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं छोड़े इस पर समाज पहल करेगा। साथ ही ये भी निर्णय लिया गया की आए दिन समाज में शादी के बाद लड़का लड़की को छोड़ रहा है लड़की लड़का को छोड़ रहा है जो भी कारण हो इस पर गंभीरता से समाज हस्तक्षेप करेगा । जिसमे समाज को दोनो पक्षों को सुनने के बाद जो दोषी पाए जाएंगे उसके साथ समाज खड़ा रहेगा ।

बशर्ते शादी करने के समय यूसमाज की भागीदारी और सलाह के साथ संपन्न होगी साथ ही अगर गरीब और कमजोर को किसी भी हिसाब में दबाने की कोई कोशिश करेगा तो समाज उसके साथ खडा रहेगा। इसके साथ ही आने वाला 29/9/24 को राजेंद्र महतो इंटर कॉलेज , चास में जिला सम्मेलन करने की निर्णय हुई। जिसमे पूरे जिला से कम से कम 5000 लोग एक साथ उपस्थित होकर अपने समाज की मान ,सम्मान और पहचान के प्रति संकल्पित होगे की किसी भी तरीके से समाज की मान ,सम्मान और पहचान के प्रति तोड़ने की कोशिश करेगा समाज बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा । अपनी एकता को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं प्रजापति समाज। अपने पूर्वजों संघषो और,बलिदान देकर जो सपना देखे थे उसको किसी भी हाल में गिरने नही देंगे। उनके बताए गए रास्ते पर चलने के लिए सम्मेलन में आवाहन्न भी करेंगे। साथ में सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित हो युवाओं की उपस्थिति दर्ज बढ़ चढ़ कर हो ये भी बैठक में निर्णय लिया गया। साथ में 15/9/24 को संविधान सभा के सचिव डॉक्टर रतनप्पा कुम्हार की जयंती जैना मोड प्रजापति धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम निर्धारित की गई जिसमे प्रति प्रखंड से 10,10साथी उपस्थित होंगे। बैठक में मुख्य रूप से शेखर प्रजापति, सुभाष चंद्र महतो, जीवन जगन्नाथ, हीरालाल महतो, रामलाल महतो, सुजीत प्रजापति, मदन महतो, मुकेश महतो, सदानंद महतो, दुलेश्वर महतो, बालगोबिन्द प्रजापति, प्रदीप महतो, शुचांद प्रजापति, बीरेंद्र प्रजापति, अम्बुज महतो, जगरनाथ प्रजापति, फनी प्रजापति, नेपाल महतो के आलावा दर्जनों प्रजापति समाज के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष रंजित प्रजापति के पिताजी के शोक सभा कार्यक्रम 12/9/24 को समय 1 बजे दिन समाज के सभी पदाधिकारी होंगे शामिल । ये भी बैठक में निर्णय लिया गया।

Related posts

Jharkhand Election 2024 : तैयारियां पूरी, चुनाव कराने मतदान दलों की रवानगी कल, कुल 16 लाख 56 हजार 108 मतदाता करेंगे मतदान

admin

माण्डू को नाम वाला नहीं काम वाला जनप्रतिनिधि चाहिए: सुदेश महतो

admin

वर्तमान पर फोकस करें बच्चे, खुद-ब-खुद बेहतर होगा कल : आईजी सुनील भास्कर

admin

Leave a Comment