झारखण्ड राँची

प्रतिध्वनि–2025: सरला बिरला स्कूल में राष्ट्रीय कला संगोष्ठी का भव्य शुभारंभ

बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को समर्पित आयोजन में देशभर के 30 से अधिक विद्यालयों की सहभागिता

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): सरला बिरला स्कूल, राँची में गुरुवार को राष्ट्रीय अंतर-विद्यालय कला संगोष्ठी “प्रतिध्वनि–2025” के तीसरे संस्करण का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन को आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष को समर्पित किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन ज्ञान संसाधन क्यूरेटर मुखर्जी पी. की देखरेख में हुआ। उद्घाटन समारोह में देशभर के 30 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) गोपाल पाठक, महानिदेशक, सरला बिरला विश्वविद्यालय ने कहा कि इस तरह के मंच छात्रों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को विकसित करने में सहायक होते हैं।

इस अवसर पर राजेश पिल्लई (प्राचार्य, कैरली स्कूल), प्रेमलता (प्राचार्या, कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल), डॉ. सुभाष कुमार (प्राचार्य, सेंट माइकल्स स्कूल), और शालिनी विजय (प्राचार्या, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल) सहित शिक्षा जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘उलगुलान आंदोलन’ पर आधारित विशेष नृत्य-नाटिका रही, जिसने ‘धरती आबा’ बिरसा मुंडा के योगदान को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

पहले दिन टॉर्क–इंटीग्रेटेड डांस डायलॉग, प्ल्यूरिलॉग्स–इंग्लिश डिबेट और फ्रेम्स–रील्स मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और फिल्म निर्माण कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

विद्यालय की प्राचार्या परमजीत कौर ने प्रतिभागी टीमों का आभार जताते हुए कहा कि “छात्र कच्चे हीरे हैं और ऐसे मंच उनकी प्रतिभा को तराशने का कार्य करते हैं।”

Related posts

वरीय पुलिस अधीक्षक से मिले सामाजिक धार्मिक संगठन का प्रतिनिधिमंडल

admin

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर

admin

आरक्षण नियमावली उल्लंघन पर आजसू छात्र संघ का तीखा हमला, चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

admin

Leave a Comment