झारखण्ड धनबाद निरसा

प्रतिबंधित लॉटरी टिकट विक्रय मामले में गोविंदपुर थाना क्षेत्र से सात लोग गिरफ्तार निरसा थाना क्षेत्र के अजीत साव और सोनू साव का भी नाम

धनबाद (खबर आजतक):- गोविंदपुर थाना कांड संख्या- 102/23 का उद्भेदन किया गया अवैध रूप से आम जनता को प्रतिबंधित लॉटरी टिकट विक्रय करने वालों को पकड़ने हेतु पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोविंदपुर के नेतृत्व में छापामारी दल बनाया गया वही छापामारी के दौरान 7 लोगों को हिरासत में लिया गया ! उनमें महताब आलम उर्फ टीपू उम्र 30 वर्ष को पकड़ा गया महताब आलम से पूछताछ से पता चला कि निरसा थाना क्षेत्र के अजीत साव और सोनू साव से वह टिकट खरीदता है ! पता चला की गोविंदपुर थाना क्षेत्र में और भी कई लोग इस प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के कारोबार में संलिप्त है ! वही महताब आलम की निशानदेही पर विनोद विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष , सहाबूउद्दीन अंसारी उम्र 39 ,मृदुल बिस्टु उम्र 56, रमेश कुमार बाउरी उम्र 38, मोहम्मद सबीर शाह उम्र 45 ,अमित दास उम्र 29 सभी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हैं इन सबों को गिरफ्तार किया गया है ! वही तलाशी के दौरान काफी मात्रा में प्रतिबंधित लॉटरी, लगभग ₹40000 के करीब नगद व अन्य सामग्री बरामद हुई है इसके अलावा प्रतिबंधित लॉटरी में जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है ! वहीं इस छापामारी अभियान में पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडे मुख्यालय- 01 धनबाद ,के साथ पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह गोविंदपुर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक असलम अंसारी ,दीपक द्विवेदी, विक्रम कुमार ,सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र राम के साथ-साथ पुलिस दल बल मौजूद थे !

Related posts

चैत्र नवरात्र में परिवार संग दिउड़ी मंदिर पहुँचे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, राज्य की उन्नति, सुख-समृद्धि की कामना की

admin

मणिपुर में हुए घटना के विरोध में आदिवासी छात्र संघ ने मणिपुर के मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

admin

राँची के प्रत्येक समाज हेतू बहुउपयोगी होगा मन्दिर परिसर का वातानुकूलित ऑडिटोरियम: चंपत राय

admin

Leave a Comment