झारखण्ड राँची

प्रथम झारखंड स्टेट ट्राइबल सांसद वुशु प्रशिक्षण शिविर का समापन

नितिश मिश्र, रांची

राँची (ख़बर आजतक) एसबीयू स्थित जे.डी. बिरला सभागार में आयोजित प्रथम झारखण्ड स्टेट ट्राइबल सांसद वुशु प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। 5 जून से प्रारंभ होकर 12 जून तक आयोजित इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में झारखण्ड के विभिन्न जिलों से आए पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए वुशु खेल की विभिन्न तकनीकी बारीकियों का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप वर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “राज्य के आदिवासी युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता है उन्हें उचित मंच, संसाधन एवं कुशल मार्गदर्शन प्रदान करने की। इस शिविर का आयोजन इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया गया है जिससे ये खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर सकें।”

उन्होंने कहा कि एसबीयू के सहयोग से आयोजित इस शिविर में अनुभवी प्रशिक्षकों एवं सीनियर पदक विजेता खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभागियों को उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे उनकी खेल-क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।

शिविर में प्रशिक्षक के रूप में एल. प्रदीप कुमार सिंह एवं दीपक गोप ने विशेष योगदान दिया। शिविर में झारखंड राज्य के सीनियर पदक विजेता खिलाड़ियों की उपस्थिति ने भी प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और अधिक समृद्ध किया।

समापन समारोह में डॉ. कविता सिंह, मिथिलेश साहू, शैलेन्द्र दूबे, उदय साहू एवं एल. प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related posts

सरकार की योजनाओं से जुड़कर महिलाओं की दिशा और दशा में बड़ा और सकारात्मक बदलाव आया है : योगेंद्र महतो

admin

स्वदेशी तकनीक से निर्मित: बोकारो इस्पात संयंत्र की विशेषता

admin

डॉ रामेश्वर उराँव ने चैंबर में किया वीडियो कॉफ्रेंसिंग कक्ष का शुभारंभ

admin

Leave a Comment