झारखण्ड राँची

प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किसान रामदास बेदिया को राष्ट्रपति भवन से मिला डिनर का न्योता

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): राँची जिले के अनगड़ा प्रखण्ड स्थित बीसा गाँव के रहने वाले रामदास बेदिया, जो पेशे से एक साधारण किसान हैं, को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित समय-सीमा से पहले आवास निर्माण कार्य पूरा करने पर राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज (डिनर) के लिए आमंत्रित किया गया है।

रामदास बेदिया को यह सम्मान समय पर और उत्कृष्ट तरीके से आवास निर्माण कार्य पूरा करने के लिए दिया गया है। उन्हें न सिर्फ राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले विशेष डिनर में भाग लेने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त) में भी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

इस गौरवपूर्ण निमंत्रण की खबर जैसे ही गांव में फैली, पूरे बीसा गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े बजाकर अपनी खुशी जताई और रामदास बेदिया को बधाई दी। गांव के लोग उन्हें एक प्रेरणास्त्रोत मान रहे हैं और कहा जा रहा है कि उन्होंने साबित कर दिया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ मेहनत और ईमानदारी से लेने पर कोई भी व्यक्ति राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो सकता है।

गाँव के मुखिया और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी रामदास बेदिया को सम्मानित करने की घोषणा की है।

रामदास बेदिया का कहना है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक साधारण किसान होने के बावजूद मुझे राष्ट्रपति भवन से बुलावा आएगा। यह मेरे लिए नहीं, पूरे गांव और राज्य के लिए गर्व की बात है।

Related posts

आपराधिक कानूनों पर सेमिनार का आयोजन

admin

अपने हक़ अधिकार के प्रति सजग हो चूकी कुड़मी समाज : शीतल ओहदार

admin

रंग लाया सांसद संजय सेठ का प्रयास

admin

Leave a Comment