झारखण्ड राँची

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सरला बिरला विश्वविद्यालय में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत सरला बिरला विश्वविद्यालय में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति प्रो. सी. जगनाथन, कुलसचिव प्रो. एस. के. डांडिन समेत शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लेकर समाज और देश के प्रति अपनी सेवा भावना का परिचय दिया। आयोजनकर्ताओं ने कहा कि रक्तदान से बड़ी सेवा कोई नहीं है, यह न केवल जीवन बचाने का कार्य है बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान भी है।

Related posts

सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस और जेएमएम की गठबंधन की सरकार बच्चों की शिक्षा से खिलवाड़ कर रही है : रवि चौबे

admin

बोकारो : सेक्टर-4 सर्कस मैदान में यूरोपियन सिटी कार्निवल मेले का भव्य शुभारंभ

admin

प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित फ़िल्म “विश्व रत्न नरेंद्र” का मुहूर्त मुंबई के ललित होटल में हुआ संपन्न

admin

Leave a Comment