कसमार झारखण्ड बोकारो

प्रवासी मजदूर का शव पहुंचते ही परिजन चीत्कार कर उठे जिसके कारण गांव का माहौल हुआ गमगीन

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार गुजरात के पनौली से प्रवासी मजदूर नरेश महतो का शव गुरुवार की सुबह तीन बजे सदमा कला स्थित पैतृक घर में पहुंचा मृतक का शव पहुंचते ही परिजन चीत्कार कर उठे जिसके कारण गांव का माहौल काफी गमगीन हो गया था। घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत के बाद परिजनों के समक्ष विकट स्थिति पैदा हो गई है जिसके कारण परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल हो गया था। बता दे कि विगत 10 दिसंबर को उसकी मौत एक सड़क हादसे में गुजरात के पनौली में हो गया था।
दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो की पहल और आर्थिक सहयोग के बल पर गुजरात के पनौली में तीन दिनों से लावारिस हालत में पड़े मृतक नरेश महतो का शव लाया जा सका। इस संबंध में मृतक की विधवा जमनी देवी ने अपने पति का शव लाने की गुहार दर्जा प्राप्त मंत्री से बुधवार को की थी और मंत्री की तत्परता से मृतक का शव सदमा कला पेटरवार लाया जा सका। परिजनों ने बताया कि हजारीबाग जिले के जमनी जारा गांव के प्रदीप कुमार नामक व्यक्ति काम करने के लिए एक महीना पूर्व गुजरात के पनौली ले गया था लेकिन उसके साथ कंपनी के सुपर वाइजर की ओर से हमेशा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।
मृतक की पत्नी जमनी देवी अपने पति का शव देखकर बार – बार बेहोश हो जा रही थी जिसके कारण माहौल काफी गमगीन हो गया था।
घटना की जानकारी पाकर बुधवार की मध्य रात्रि में दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद मृतक के सदमा कला स्थित निवास स्थान पर परिजनों से मिले और संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग करने की बात कही। शव आने की सूचना पर जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, मुखिया प्रतिनिधि लालदेव महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

लेबर के प्रति अगर मांगे नहीं मानी गई तो इसके विरुद्ध हाईकोर्ट में मामला दर्ज किया जाएगा : सूरज पासवान

admin

कसमार : बाल अधिकार को लेकर स्टोक होल्डर्स प्रशिक्षण का आयोजन

admin

पेड़ ‐ पौधो की बिना मनुष्य जीवन संभव नहीं: पतरस तिर्की

admin

Leave a Comment