झारखण्ड धनबाद

प्रशासन के निर्देशानुसार पूर्वी टुंडी अंचल अधिकारी ने अवैध कब्जे पर की करवाई

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) : धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी अंचल क्षेत्र अंतर्गत बड़बाद गांव में ग़ैराबाद जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर पूर्वी टुंडी अंचल अधिकारी श्री सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने करवाई की है।उन्होंने बताया कि बड़बाद गांव के खाता नंबर 219 प्लॉट नंबर 742/2881 में अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था।

उन्होंने प्रभारी अंचल निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी विजय कुमार, अंचल अमीन राजकुमार के साथ जमीन पर पहुंचे और जेसीबी के द्वारा अवैध कब्जा को हटाया और उक्त प्लॉट पर सरकारी बोर्ड भी लगाया।
पूर्वी टुंडी में जो भी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं उन्हें निर्देश दिया गया की जल्द ही अपना अवैध कब्जा हटा ले नहीं तो उस पर करवाई की जाएगी और उन्होंने यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति गैर आबाद भूमि पर अवैध कब्जा या अतिक्रमण करेंगे उस पर कानूनी कारवाई की जाएगी। सक्षम न्यायालय के आदेश के उपरांत ही गैर आबाद भूमि पर कार्य कर सकते हैं।

Related posts

मेघवाल और सुदेश मिले संजय सेठ के आवास पर

admin

सज धजकर तैयार है एक्सपो उत्सव, राज्यपाल करेंगे शुभारंभ

admin

समाज के सभी तबके के विकास से ही राज्य का विकास संभव : सुदेश महतो

admin

Leave a Comment