प्रहरी मेला में वन-पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट : रंजन वर्मा
कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के खैराचातर में भूतपूर्व सरपंच स्वर्गीय सुरेश जायसवाल की पुण्यतिथि पर सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता के लिए आयोजित सात दिवसीय 24वें प्रहरी मेला के पांचवें दिन गुरुवार की शाम को वन-पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बिरसा हरित योजना अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बोकारो जिला बीस सूत्री समिति के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक, केंद्रीय वन-पर्यावरण सुरक्षा सह प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष व पूर्व मुखिया विष्णुचरण महतो, वन सुरक्षा समिति के कसमार प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो व भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष राजेश पांडेय मुख्य रूप से मौजूद थे. अतिथियों ने स्वर्गीय जायसवाल की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नायक ने कहा कि वन-पर्यावरण का संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. हम सभी को वनों का संरक्षण और संवर्द्धन हर हाल में करना होगा, क्योंकि इसके बिना हम प्राणी जगत की कल्पना तक नहीं कर सकते. विष्णुचरण महतो ने कहा कि वनों की कटाई से कई तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसलिए जरूरी है कि हम आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए वनों का संरक्षण करें तथा अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए. गंगाधर महतो ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से वह इस अभियान से जुड़े हुए हैं. उनका हमेशा प्रयास रहा है कि क्षेत्र के वन हमेशा विकसित रहे, ताकि वन पर्यावरण संकट से लोगों को बचाया जा सके. कार्यक्रम को सिंहपुर के पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार महतो, शिक्षाविद उमेश कुमार जायसवाल, डॉ जीतलाल महतो, राकेश कुमार महतो, पंचानन महतो, संदीप कुमार महतो, मदन गंझू, अखिलेश्वर मुंडा, कुलदीप करमाली, कनक प्रजापति, शिवचरण महतो, हबीब नाज आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन दीपक एवं पंकज जायसवाल ने किया. मौके पर मेला कमेटी के व्यवस्थापक रामसेवक जायसवाल, अध्यक्ष घनश्याम महतो, सचिन रामदेव मुर्मू, संयोजक अशोक कुमार सिंह, सुनील कुमार कपरदार, रमेश चंचल, शेखर शरदेंदु, कुलदीप महतो, विष्णु जायसवाल, नीरज भट्टाचार्य, सुंदरलाल घांसी, दिलीप शर्मा, प्रेमजीत जायसवाल, रोमेल अंसारी, सौरभ राय उर्फ मोंटी, तुषार जयसवाल, अमित सिंह, अमित जायसवाल, अभिनव राय, अविनाश राय, प्रेम राय, सोहन राय, रवींद्र घांसी, अभिषेक जायसवाल, अनुज राय, अंतोष राय, विमल पाल, अंकुश, श्रीकेश जायसवाल, अमरेश ठाकुर आदि मौजूद थे.
ढोलक वादिका हेमली ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रहरी मेला के पांचवें दिन गुरुवार की रात को राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ढोलक वादिका हेमली कुमारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सिल्ली (रांची) के हेमली नेशनल म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने गीत संगीत से रात भर समा बांध दिया. खासकर फैमिली के गीतों और उनके ढोलक वादन ने सभी का दिल जीत लिया. टीम के बाल कलाकार करण नायक ने लगातार तीन घंटे तक मंच में नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान सिल्ली के हेमली नेशनल म्यूजिशियन ग्रुप्स के कलाकार अर्जुन बेदिया, गोपीनाथ करमाली, रमेश नायक, नरेश नायक, बलदेव नायक, वरुण बेदिया, प्रेमचंद कालिंदी, रेखा कुमारी, राधा कुमारी, करिश्मा कुमारी, खुशबू कुमारी एवं नेहा कुमारी मौजूद थी.