SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

प्रिय रंजन ने संभाला बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी का पदभार

बोकारो (ख़बर आजतक) : प्रिय रंजन ने बुधवार को बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के निदेशक प्रभारी का पदभार विधिवत ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने 22 अगस्त 2025 को इस पद के लिए उनके नाम की अनुशंसा की थी। पदभार ग्रहण से पूर्व वे बोकारो स्टील प्लांट में अधिशासी निदेशक (संकार्य) के रूप में कार्यरत थे।
बी.टेक (मेटलर्जी) तथा प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा धारक श्री रंजन ने 24 सितंबर 1994 को ईस्को स्टील प्लांट में प्रबंध प्रशिक्षु के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने ईस्को स्टील प्लांट में लगभग 23 वर्षों तक विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। वर्ष 2017 में उनका स्थानांतरण सेल के कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली हुआ, जहां उन्होंने चेयरमैन सचिवालय में कार्य किया।
15 नवंबर 2024 को उन्हें अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन) के पद पर पदोन्नत किया गया। तीन दशक से अधिक के अनुभव वाले श्री रंजन को एक कुशल टेक्नोक्रेट व प्रभावी प्रशासक माना जाता है। उनके नेतृत्व में बीएसएल के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

Related posts

आजसू की राजनीति है जनता के सवालों पर चर्चा करना और सुलझाना: सुदेश महतो

admin

कसमार : तेज आंधी-पानी से बगदा-टांगटोना चौक स्थित विशाल बरगद की डाली गिरने से टली बड़ी दुर्घटना

admin

डीएवी 6 में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदाओं से बचने हेतु मॉक ड्रिल का रिहर्सल

admin

Leave a Comment