झारखण्ड राँची राजनीति

प्रोफेशनल्स काँग्रेस द्वारा संत जेवियर्स कॉलेज में फाइट अगेंस्ट कैंसर कार्यक्रम का आयोजन

प्रोफेशनल्स काँग्रेस स्तन कैंसर के खिलाफ अपनी लड़ाई को बनाएगी सशक्त: आदित्य विक्रम जयसवाल

सभी अपना स्वास्थ्य बीमा करवाकर रखें: मीनाक्षी सिंह

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के द्वारा संत जेवियर कॉलेज में शुक्रवार को फाइट अगेंस्ट कैंसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ नम्रता महनसरिया (ब्रेस्ट कैंसर स्पेशलिस्ट) और डॉ सतीश शर्मा (डीएम ऑंकोलॉजिस्ट) ने अपने अनुभव को विद्यार्थियों के बीच साझा किया ताकि वे इन सब चीजों से बचाव सीखें और अन्य लोगों को भी जागरुक करें।

इस कार्यक्रम में डॉ नम्रता महंसारिया ने कहा कि 6 लाख मरीज स्तन कैंसर के हर वर्ष पाए जाते हैं, स्तन कैंसर स्तन तक ही सीमित नहीं रहते हैं। यह दूसरे स्टेज में हाथों के नीचे फैलते हैं, तीसरे स्टेज में फेफड़ों को प्रभावित करते हैं और चौथी स्टेज में शरीर के अन्य पार्ट्स को इफेक्ट करना चालू कर देते हैं और 98 प्रतिशत सर्वाइवल अर्ली स्टेज में होती है अन्यथा यह काफी तकलीफदयी हो जाती है। इस दौरान उन्होंने बताया कि लिस्ट पेटर्न्स में पुरुषों को भी स्तन कैंसर हो सकता है और यह सब चीज जवान मरीजों में काफी देखी जाती है। मेरी सबसे कम उम्र की मरीज 16 साल की है, वह भी लास्ट स्टेज में है जीवन शैली वातावरण बहुत बदल चुका है। इस वजह से भी कैंसर आए दिन बढ़ते जा रहे हैं, लड़कियों को कांट्रेसेप्टिव पिल्स खाने के वजह से ज्यादातर परेशानियाँ होती हैं और इसमें जींस भी महत्वपूर्ण होता है।

उन्होंने आगे यह भी बताया कि इसे कैसे रोका जाए उन्होंने इस पर जोर डालते हुए बताया कि शराब का सेवन कम किया जाए, धूम्रपान नहीं करना चाहिए। इस मौके पर वहाँ उपस्थित विद्यार्थियों ने कई सारे सवाल पूछे और उनके सवालों का जवाब देकर उसका उपाय भी बताया गया।

डॉ सतीश शर्मा (ऑंकोलॉजिस्ट) ने कहा कि राँची में सोशल चेंज आम बात हो गई है। कैंसर छूने से नहीं होता यह मात्र मिथ्या है, सोशल अवेयरनेस बहुत जरूरी है। लोग यहाँ छुआछूत में विश्वास रखते हैं लेकिन कैंसर कभी भी छूने से नहीं होता कैंसर होते हुए भी हमारा एक मरीज पढ़ाई कर रहा है जो कि 12वीं कक्षा में है और अब वह ग्रेजुएशन कर रहा है। कैंसर से बचाव के लिए उन्होंने ढेर सारी जानकारियाँ दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि 50% झारखंड में पुरुष गुटखा, खैनी आदि तंबाकू का सेवन करते हैं और यह बहुत आम बात हो गई है, सर्वाइकल कैंसर नजरअंदाज करने से होता है, 20 प्रतिशत मृत्यु भारत में कैंसर के वजह से होता है। साउथ कोरिया में इन सब चीजों के खिलाफ अवेयरनेस है 95 प्रतिशत स्टेज 1 और 2 में पता चलता है यहाँ लगातार सरकार की तरफ से कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम होना चाहिए। तंबाकू, गुल, गुटका आदि का सेवन करने से भी मुँह के ओरल कैंसर काफी ज्यादा होते हैं।

इस दौरान वहाँ मौजूद विद्यार्थियों ने डॉ सतीश शर्मा से धूम्रपान, मुँह के कैंसर, फेफड़ों के कैंसर आदि से कितने रिस्क होते हैं। इसके बारे में जानकारी ली कैंसर शारीरिक गतिविधि न करने के वजह से भी होता है या मोटापा से भी कैंसर फैल सकता है। अपनी जीवन शैली को ठीक करना बहुत जरूरी है और शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त रहना बहुत महत्वपूर्ण है।

झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि प्रोफेशनल्स काँग्रेस द्वारा हर तरह के कैंसर साथ ही स्तन कैंसर की रोकथाम के लिए एक मुहिम चलाया गया है ताकि स्तन कैंसर से पीडित मरीज जागरूक हो सके और बिना शर्म से बोल्डली स्तन कैंसर का इलाज करा सके। उन्होंने कहा कि प्रोफेनल्स काँग्रेस स्तन कैंसर के खिलाफ अपनी लड़ाई को सशक्त बनाएगी तथा इस मुहिम के तहत लोगों को इलाज के प्रति अपना सहयोग करेगी। स्तन कैंसर का इलाज संभव है। बस लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।

प्रोफेशनल्स कांग्रेस की प्रदेश सचिव मीनाक्षी सिंह ने कहा कि बच्चों को हमेशा अपने आप को समय देना चाहिए अपने आप को हमेशा चुस्त दुरुस्त रखना चाहिए और एक सबसे महत्वपूर्ण बात कि सभी को अपना हेल्थ इंश्योरेंस कराकर रखना चाहिए।

एच ओ डी निधि आर्या ने बताया कि यह प्रोग्राम काफी अच्छा था इससे बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिला जिससे बच्चे अपने परिवार, आस पड़ोस और सभी लोगों को जागरुक कर सकेंगे और खुद भी जागरूक हो पाएँगे।

इस अवसर पर जेवियर्स कॉलेज के बच्चे मौजूद थे।

Related posts

सुरक्षाकर्मियों पर हमले को है सरकारी संरक्षण प्राप्त, जल्द ही इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल से मिलेगा आप का शिष्टमंडल: नरेंद्र चौबे

admin

निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर संदीप वर्मा ने किया नामांकन

admin

जन आक्रोश रैली को लेकर प्रचार रथ को झंडा दिखाकर रवाना करते नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, विधायक सीपी सिंह, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, राँची महानगर अध्यक्ष वरूण साहू व अन्य

admin

Leave a Comment