झारखण्ड राँची

प्रो गोपाल पाठक बनाए गए विश्वविद्यालय के नए डायरेक्टर जनरल

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला के निवर्तमान कुलपति प्रो. गोपाल पाठक को विवि का नया डायरेक्टर जनरल बनाया गया है। इस आशय की घोषणा गुरुवार को विवि प्रबंधन द्वारा की गई। इस अवसर पर विवि परिसर में शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उनका अभिनन्दन किया और नए कार्यकाल की शुभकामनाएँ दी।

बीआईटी मेसरा के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र रहे प्रो. गोपाल पाठक ने इसी संस्थान में लंबे समय तक अध्यापन का कार्य किया और प्रशासनिक पदों, डीन और वीसी का प्रभार भी संभाला। उनके तकनीकी पत्र देश-विदेश की कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। कई अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में उन्होंने विजिटिंग प्रोफेसर के तौर पर भी अपना योगदान दिया है।

झारखण्ड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में वीसी के पद पर रहे प्रो. गोपाल पाठक ने वर्ष 2020 में सरला बिरला विश्वविद्यालय में वीसी का कार्यभार संभाला था और डीजी का पदभार ग्रहण करने के पूर्व तक इसी पद में रहे।

इस अवसर पर विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने उन्हें नए कार्यकाल की शुभकामनाएँ दी।

Related posts

जन्म – मृत्यु निबंधन विशेष अभियान के जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

admin

भास्कर सेवा समिति की ओर से निकाली गई
कलश यात्रा

admin

बोकारो: महिला से दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

admin

Leave a Comment