झारखण्ड राँची

प्लेसमेंट सेल, राँची विश्वविद्यालय ने बुधिया ग्रुप में 7 छात्रों के प्लेसमेंट चयन की सहर्ष घोषणा की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): बुधिया ग्रुप के पास कई व्यक्तिगत और वाणिज्यिक ऑटोमोबाइल डीलरशिप चालू हैं। सबसे प्रमुख टाटा (पीवी और सीवी) और हुंडई (पीवी) हैं।

इस दौरान प्लेसमेंट ड्राइव 12 अगस्त को आईएमएस परिसर में आयोजित किया गया था। प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 20 छात्रों ने भाग लिया। आईएमएस के 5, फिजिक्स और इकोनॉमिक्स विभाग के एक-एक छात्र का प्लेसमेंट हुआ।

इस दौरान 4 स्थान प्राप्त छात्रों असफाक आलम (भौतिकी), वीरेंद्र कुमार महतो (अर्थशास्त्र), मोहम्मद सिंदबाद अंसारी, खुशी कुमारी, (आईएमएस) को वाणिज्यिक वाहन खंड के लिए चुना गया है।

वहीं आईएमएस के 3 छात्रों अंबुज कुमार, शाहनवाज खान और मोहम्मद कैफी रसूल को यात्री वाहन खंड के लिए चुना गया है।

राँची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार डॉ. एमसी मेहता, उप निदेशक – सीवीएस डॉ. स्मृति सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी। प्लेसमेंट समन्वयक जीतेन्द्र शर्मा ने सारी प्रक्रिया का प्रबंधन किया।

Related posts

रांची : श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के वरीय मुख्य संरक्षक दीपक प्रकाश एवं अध्यक्ष बने रमेश सिंह

admin

दीपिका पाण्डेय सिंह ने पदाधिकारी को दिए निर्देश, कहा‐ “किसानों के बीच जाकर योजनाओं का पहुँचाए लाभ”

admin

चिन्मय विद्यालय के डॉ. रोशन शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

admin

Leave a Comment