गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

फंदे से झूलता मिला बोकारो के 21 वर्षीय क्रिकेटर का शव, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत ससेक्टर 9ए क्वार्टर संख्या 477 में रहने वाले 21 वर्षीय युवक ने सोमवार रात युवा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ निवासी अभय कुमार (21) पिता-शशि भूषण नाग) के रूप में हुई है. मृतक बोकारो में रहकर प्रतियोगिता की पढ़ाई के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस भी कर रहा था.प्राप्त जानकारी के अनुसार अभय ने दिन में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा भी लिया था. इस दौरान उसने चास एसडीओ के साथ मैच की प्रैक्टिस भी की थी. इसके बाद वह अपने क्वार्टर गया. उसके क्वार्टर के बगल में रहने वाले एक सहपाठी ने जब उसे खाना बनाने के लिए आवाज दी तो उसे जवाब नहीं दिया. काफी देर तक जब अभय ने दरवाजा खोला. इसके बाद जब उसके दोस्त ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अभय फांसी के फंदे से झूल रहा है.


अभय के सहपाठी ने अगल बगल के लोगों और हरला थाना को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर हरला सर्किल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी प्रभाकर मुंडा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. देर रात ही परिजन बोकारो पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि कॉल डिटेल व अन्य गतिविधियों की जानकारी एकत्रित की जा रही है. ताकि घटना के बारे पता लगाया जा सके.

Related posts

सरला बिरला में प्रो राधाकांत पाधी द्वारा चंद्रयान-3 के सॉफ्ट लैंडिंग विषय की चर्चा

admin

व्रती महिलाएं मंत्रों का जप करते हुए डूबते हुए सूर्य को दी अर्घ्‍य

admin

भारतीय जनता पार्टी ने चलाया जागरूकता अभियान

admin

Leave a Comment