झारखण्ड राँची

फिक्की की राष्ट्रीय कार्यसमिति की गुवाहाटी में आयोजित बैठक में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन हुए शामिल

राँची(खबर_आजतक): फिक्की के राष्ट्रीय कार्यसमिति की गुवाहाटी में बुधवार को आयोजित बैठक में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन ने मुख्य रुप से हिस्सा लिया। इस बैठक में असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिसवा सरमा, जापान के राजदूत हिरोषी सुजुकी, फिक्की के अध्यक्ष सुब्रकांत पांडा, महासचिव एसके पाठक, फिक्की के उपाध्यक्ष सह इमामी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हर्षवर्धन अग्रवाल, फिक्की नॉर्थ ईस्ट एडवाइजरी काउंसिल के अध्यक्ष रंजीत ठाकुर के अलावा विभिन्न राज्यों के चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी शामिल थे।इस बैठक के दौरान देश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र को वैश्विक स्पर्धा से जोडने के विषय पर विशेष सत्र का आयोजन भी किया गया जिसे उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के सचिव लोक रंजन ने संबोधित किया। इस दौरान नॉर्थ ईस्ट एरिया के आर्थिक विकास से जुडे मुद्दों पर वृहद् चर्चा हुई जिसमें झारखण्ड समेत विभिन्न राज्यों से आये चैंबर पदाधिकारियों ने अपने विचार साझा किये। यह जानकारी देते हुए झारखण्ड चैंबर के महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन ने कहा कि फिक्की द्वारा पहली बार नॉर्थ ईस्ट के गुवाहाटी में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी जो क्षेत्र के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हमारा प्रयास है कि देश के आर्थिक विकास से जुडे मुद्दों पर आयोजित होने वाली सभी बैठकों में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स सक्रिय रुप से सहभागी रहे। इस बैठक के उपरांत झारखंड चैंबर के महासचिव ने जापान के राजदूत हिरोषी सुजुकी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर, उन्हें झारखंड आने का निमंत्रण देते हुए प्रदेश के व्यापारियों व उद्यमियों को संबोधित करने का आग्रह किया जिसपर उन्होंने सहर्ष स्वीकृति भी दी। इस दौरान उन्होंने फिक्की के शीर्ष पदाधिकारियों से भी झारखण्ड के व्यापार एवं उद्योग जगत से संबंधित बिंदुओं पर वार्ता की।

Related posts

अब सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए जिला प्रशासन मुहैया कराएगी फ्री कोचिंग

Nitesh Verma

राष्ट्रीय बूथ सशक्तीकरण टीम में शामिल की गई राष्ट्रीय मंत्री डॉ आशा लकड़ा

Nitesh Verma

गरीब के घर चूल्हा नहीं जलेगा तो पूरे शहर को करेंगे बंद: ललित नारायण ओझा

Nitesh Verma

Leave a Comment