झारखण्ड राँची

फिरदौस नगर मे नवीन जयसवाल द्वारा पीसीसी पथ व नाली का किया गया शिलान्यास

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): वार्ड 49 के अंतर्गत हिनू डोरंडा के फिरदौस नगर रोड नंबर 2 का पीसीसी पथ व नाली का शिलान्यास हटिया विधायक नवीन जयसवाल एवं नि.पार्षद ज़मीला खातून के संयुक्त करकमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी रिजवान हुसैन और मुहल्ले के काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे लोगो ने विधायक का जोश के साथ माला पहनाकर स्वागत किया और सड़क व नाली के निर्माण के लिए धन्यवाद कहा।

सड़क व नाली के शिलान्यास होने से मुहल्लेवासियों मे खुशी की लहर हैं, सड़क काफी जर्जर स्थिति मे हैं जिससे हमेशा दुर्घटना होती थी और नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता हैं। विशेषकर बारिश के मौसम मे स्थिति और दयनीय हो चुकी हैं लेकिन आज पीसीसी सड़क और नाली के शिलान्यास से इस समस्या का हल निकल गया हैं जिससे यहाँ के लोग बहुत खुश हैं।

Related posts

बोकारो : डॉक्टर्स डे पर एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन स्थल पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

admin

पहलगाम आतंकी हमले से झारखंड का नाम हुआ कलंकित: विजय शंकर नायक

admin

आसनसोल रेल मंडल द्वारा महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस-2024

admin

Leave a Comment