बोकारो (ख़बर आजतक) : सेल सिक्योरिटी द्वारा बोकारो के सेक्टर 4 स्थित फुटपाथ दुकानदारों पर की गई बर्बरता पूर्वक करवाई का कांग्रेस ने विरोध किया है.मालूम हो की दुकानदारों के दुकानों को बुधवार को अवैध अतिक्रमण बताकर प्रबंधन ने जेसीबी लगाकर तोड़ दिया था. जिसके बाद फुटपाथ दुकानदार संघ ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है.
जिसमे कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह के पति संग्राम सिंह तथा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता ने शामिल होकर घटना की निंदा की है. दोनों नेताओं ने कहा सेल प्रबंधन रसूकदार लोगों पर करवाई नहीं करती है बल्कि छोटे दुकानदारों पर उनकी करवाई होती है. उमेश गुप्ता ने कहा की प्रबंधन होश मे आये नहीं तो शहर मे विरोध होगा. मालूम हो की शहर के बड़े ब्यवसाई उमेश जैन के प्रतिष्ठान को डोजरिंग करने पहुंची सिक्योरिटी वापस लौट गई, जिसके कारण दुकानदार संघ आक्रोशित है.