खेल झारखण्ड राँची

फुटबॉल स्वास्थ्य और स्फूर्ति के लिए जरूरी : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक): भाजपा नेता और रांची रिवोल्ट जन मंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि फुटबॉल स्वास्थ्य, उत्साह और आपसी सद्भाव के लिए बेहद जरूरी है। नामकुम के सोपारोम रास मेला मैदान में आयोजित खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि अगले वर्ष टूर्नामेंट को और व्यापक बनाया जाएगा। फाइनल में सोपारोम ए ने सोपारोम बी को अतिरिक्त समय में 4-0 से हराया। कार्यक्रम में दिनेश लाल मुण्डा, लाले मुण्डा सहित कई अतिथि और सैकड़ों फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे। मैच के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ।

Related posts

कॉसमॉस यूथ क्लब में सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया झंडोतोलन

admin

कसमार : थाना दिवस पर निपटाए गए कई मामले

admin

एसबीयू में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

admin

Leave a Comment