अपराध झारखण्ड धनबाद

फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के लूटे गए रुपए बरामद , तीन अभियुक्त गिरफ्तार और तीन फरार

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

निरसा (खबर आजतक):- कालूबथान ओoपीo अंतर्गत पिंडराहाट क्षेत्र अंतर्गत सुनसान जगह में फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कंपनी के 41,730 रुपए,मोबाइल और अन्य सामग्रियों को दो बाइक सवार अपराधियों द्वारा लूट लिया गया! वहीं अपराधियों के विरुद्ध निरसा थाना क्षेत्र के कालूबाथन ओoपीo में मामला दर्ज किया गया ! साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद द्वारा एक टीम का गठन कर उक्त कांड का उद्वेदन करने तथा लूट में संलिप्त व्यक्तियों का पता लगाकर विधिवत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया !

जिसके आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और गठित टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अजहर अंसारी उम्र :- 25 वर्ष, महबूब अंसारी उम्र:- 23 वर्ष, आफताब अंसारी उम्र:- 24 वर्ष जो की उरमा हुसैन टोला के रहने वाले हैं इनको पकड़ा गया और इनके साथ शामिल और तीन अभियुक्त फरार है वहीं उपरोक्त पकड़े गए तीनों अभियुक्त ने उपरोक्त कांड में अपनी सलिप्तता स्वीकार की है साथ ही इस कांड में लूटा गया रुपया, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है ! वही इस कांड के उद्वेदन में गठित टीम में पुलिस निरीक्षक निरसा रविकांत प्रसाद, कालूबथान ओoपीo प्रभारी नितेश कुमार मिश्रा , पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय के साथ-साथ आशुतोष कुमार, दीपक कुमार शामिल थे !

Related posts

2024 लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं, सभी तैयारी शुरू करें: रंजन कुमार

admin

परड्यू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आलोक चतुर्वेदी एआई पर दिया व्याख्यान

admin

एसबीयू के 2023 के पास आउट 284 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट, 120 कंपनियाँ हुई शामिल

admin

Leave a Comment