कसमार झारखण्ड बोकारो

बंद घर मे अचानक आग लगने से मची अफरातफरी, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू

कसमार (ख़बर आजतक): सिंहपुर पंचायत के करमा भंडारडी में महेश मांझी पिता किस्टो मांझी के घर में लगा आग । उस समय घर में आग लगा जब घर वाले कोई नहीं थे गांव वालों के द्वारा काफी मस्कत के बाद आग में काबू पाया गया घर के बगल में भी धान का पुआल रखा हुआ था उसी में सबसे पहले लगा था आग और धीरे-धीरे आग जो है अपना विकराल रूप ले लिया और अपने लपेटे में दो गो घर और एक सूअर गोहाल (सूअर सेट स्वनिर्मित) घर जो कच्चा मकान खपरैल का था जिसमें लगे सभी लकड़ी जल गई मौके पर पहुंचे पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार महतो इन्होंने भी आग बुझाने में सहयोग किए एवं अंचल अधिकारी से बात कर घर एवं सूअर गोहाल सूचना दिए एवं सरकारी लाभ दिलाने की मांग की आग बुझाने में सबसे अधिक रोल रहा रातुली देवी, दिनेश कुमार महतो, प्रिती देवी,गुड्डू महतो, संजय कुमार महतो,संतोष कुमार महतो,आंनद मांझी,डोमन मांझी, राहुल मांझी, राज कुमार महतो, हरिचरण महतो,अशोक कुमार महतो,मइलास साव, बिष्णुचरण मांझी,जगन महतो, शुशील कुमार महतो,सीता देवी,पुनम कुमारी,बालिका कुमारी आदि लोगों के द्वारा आग बुझाने का काम किया नहीं तो और चार रूम में आग लग जाता।

Related posts

ब्रह्मकुमारी निर्मला दीदी ने हेमन्त सोरेन को बाँधा रक्षासूत्र

admin

परमजीत कौर बनीं रामावती वृद्धाश्रम की संरक्षक

admin

डुमरी में पदयात्रा आयोजित, नेहा महतो ने यशोदा देवी को जीताने का किया आह्वान

admin

Leave a Comment