झारखण्ड बोकारो

बकरीद को लेकर बोकारो पुलिस की तैयारी, शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने मॉक ड्रिल का आयोजन

बोकारो:आगामी बकरीद पर्व को लेकर बोकारो पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बोकारो में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल का नेतृत्व स्वयं एसपी हरविंदर सिंह ने किया।

इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पुलिस की तैयारियों की समीक्षा करना था। मॉक ड्रिल के दौरान दंगा नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बलों की सजगता को परखा गया।

एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि बकरीद के अवसर पर जिले में पूर्णतः शांति और सौहार्द्र का माहौल बनाए रखना प्राथमिकता है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

बोकारो पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पर्व के दिन सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी और जिले में अमन-चैन को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। मॉक ड्रिल में जिला पुलिस बल के साथ-साथ दंगा नियंत्रण बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी भाग लिया।

Related posts

झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश स्वर्गीय कैलाश प्रसाद देव की श्राद्ध कर्म में शामिल हुए सरयू राय, दी श्रद्धांजलि

admin

डीपीएस बोकारो में लगी विद्यालय स्तर की पहली ग्राफिक-आर्ट प्रदर्शनी

admin

केंद्र सरकार की मंशा ठीक नहीं, महिलाओं के साथ किया धोखा: अंशु लकड़ा एक्का

admin

Leave a Comment