झारखण्ड बोकारो

बकरीद को लेकर बोकारो पुलिस की तैयारी, शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने मॉक ड्रिल का आयोजन

बोकारो:आगामी बकरीद पर्व को लेकर बोकारो पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बोकारो में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल का नेतृत्व स्वयं एसपी हरविंदर सिंह ने किया।

इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पुलिस की तैयारियों की समीक्षा करना था। मॉक ड्रिल के दौरान दंगा नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बलों की सजगता को परखा गया।

एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि बकरीद के अवसर पर जिले में पूर्णतः शांति और सौहार्द्र का माहौल बनाए रखना प्राथमिकता है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

बोकारो पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पर्व के दिन सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी और जिले में अमन-चैन को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। मॉक ड्रिल में जिला पुलिस बल के साथ-साथ दंगा नियंत्रण बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी भाग लिया।

Related posts

भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक संपन्न

admin

आजसू नेता सतीश चंद्रवंशी का निधन, सुदेश महतो समेत कई नेताओं ने व्यक्त किया शोक

admin

रिम्स का अतिक्रमण हटाओ अभियान रविवार को भी जारी रही

admin

Leave a Comment