कसमार झारखण्ड बोकारो

बकरी पालन से आत्मनिर्भरता की ओर कदम: कसमार प्रखंड में 6 यूनिट बकरा-बकरी का वितरण

रंजन वर्मा, बोकारो

कसमार (ख़बर आजतक) : बुधवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित पशुपालन कार्यालय में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कसमार प्रखंड के तीन पंचायतों में कुल 6 यूनिट बकरा-बकरी का वितरण किया गया। इसमें कसमार पंचायत को 1 यूनिट, बरईकला पंचायत को 2 यूनिट तथा गर्री पंचायत को 3 यूनिट बकरा-बकरी उपलब्ध कराए गए।

प्रत्येक लाभुक को 4 बकरियां एवं 1 बकरा प्रदान किया गया। वितरण कार्यक्रम में पशुपालन पदाधिकारी डॉ. स्वेच्छा अखौरी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

डॉ. अखौरी ने बताया कि वितरण से पूर्व सभी बकरियों की चिकित्सकीय जांच कर टैगिंग की गई। इस अवसर पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. स्वेच्छा अखौरी, पिंक वेलफेयर सोसाइटी डोरंडा, रांची के वेंडर महताब आलम व सुमित कुमार, पति राम महतो समेत लाभुक कार्तिक घांसी, गीतमाला देवी, महेश नायक, आशा देवी, ललित देवी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को लेकर लाभुकों में काफी उत्साह देखा गया।

Related posts

गोमिया : स्यवंसेवी संस्था सत्यलोक ने युवाओं में स्वस्थ आदतें विकसित करने के लिए दो सत्यलोक वॉलीबॉल क्लबों का शुभारंभ किया

admin

आयुष्मान भारत को धरातल पर उतारने में देश में तीसरे स्थान पर सदर अस्पताल

admin

पलामू के छत्तरपुर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई

admin

Leave a Comment