सरबजीत सिंह, धनबाद
धनबाद(खबर आजतक):- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने एक पेड़ बेटी के नाम के तहत पौधारोपण किया।साथ ही बेटी बचाओ-बेची पढ़ाओ योजना एवं पोषण के पंच-सूत्र का संदेश दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने माताओं को अपने स्वास्थ्य तथा बच्चियों के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। साथ ही सरकार द्वारा बेटियों के कल्याणार्थ चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए उनका लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज़ अहमद के अलावा समाज कल्याण विभाग के कर्मी उपस्थित थे।