झारखण्ड धनबाद

बच्चों ने छोड़ा साथ, डालसा ने थामा हाथ

धनबाद (प्रतीक सिंह) : अपने बच्चों के इंतजार में पांच दिनों से दर्द से कराह रही वृद्धा तेलीपाड़ा निवासी सावित्री देवी को आखिरकार आज डालसा का सहारा मिला । अखबार में छपी खबर को पढ़कर धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने मामले में स्वत संज्ञान लिया और डालसा सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन को निर्देश दिया कि वृद्धा का समुचित इलाज कराया जाए।

निर्देश के आलोक में शनिवार को धनबाद के अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अजय कुमार भट्ट वृद्धा सावित्री देवी ऊर्फ सबिता देवी का हाल-चाल लेने और उन्हें समुचित इलाज की व्यवस्था करने अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने आर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टर व अस्पताल अधीक्षक को समुचित इलाज का निर्देश दिया ।बताते हैं कि वृद्धा सावित्री देवी पांच दिनों से अपने बच्चों के इंतजार में दर्द से कराह रही थी उसके शरीर में खून की काफी कमी थी जिस कारण उसकी सर्जरी नहीं हो पा रही थी सोमवार को सावित्री देवी को उनका पोता दीपक ओपीडी में छोड़कर चला गया था सावित्री के कमर की हड्डी टूटी हुई है अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टरों ने उन्हें फर्स्ट एड दिया था और अस्पताल में भर्ती किया था डॉक्टर परिजनों का सर्जरी के लिए इंतजार कर रहे थे परंतु कोई नहीं पहुंचा। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए अवर न्यायाधीश श्री राकेश रोशन ने कहा कि यदि वृद्ध सावित्री देवी के घर से उनके परिजन आकर उन्हें नहीं ले जाते हैं तो डालसा उन्हें समुचित देखभाल और रखने के लिए वृद्ध आश्रम में भेजेगा उन्हें मिलने वाले सरकारी सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा । उन्होंने बताया कि वृद्धा का समुचित देखभाल करने के लिए पैरा लीगल वालंटियर को भी नियुक्त किया गया है जो समय-समय पर डालसा को इसकी रिपोर्ट सौपेंगे ।

Related posts

गोमिया रेलवे स्टेशन में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद व विधायक रेल मंत्री से मिले

admin

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तेनुघाट में 70 छात्राओं के नामांकन को मिली मंजूरी

admin

Students Portray Extraordinary Talent Through Different Co-Curricular Activity

admin

Leave a Comment