कसमार झारखण्ड बोकारो

बच्चो के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा: रवानी।

बाल अधिकार को लेकर के प्रशिक्षण का आयोजन।

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार : बाल विवाह, बाल तस्करी एवं बाल यौन शोषण के खिलाफ अभियान को तेज करने के लिए सोमवार को बहादुरपुर स्थित सहयोगिनी संस्था के सभागार में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोकारो के सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष शंकर रवानी तथा सीडब्ल्यूसी सदस्य सह वरीय अधिवक्ता प्रीति प्रसाद ने कहा कि सहयोगिनी संस्था की ओर से बोकारो जिले के कसमार, पेटरवार, जरीडीह समेत अन्य प्रखंड के 150 गांवो में चलाया जा रहा कार्यक्रम बच्चों के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इस अभियान के तहत बोकारो जिले के 150 गांव को बाल विवाह मुक्त जिला बनाकर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल करने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने इस अभियान को तेज करने का संकल्प लिया गया। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन परियोजना के जिला समन्वयक फुलेंद्र रविदास ने बताया गया कि समाज में बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण के खिलाफ लोगों को जागरुक कर समुदाय के सभी लोगों को संकल्प दिलाया जा रहा है। इस दौरान बाल विवाह एवं पोक्सो कानून के बारे विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गयी। तथा जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, जिला विधिक प्राधिकार से मिलने वाले सहयोग और मुआवजों के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बाल विवाह तथा पोक्सो एक्ट को लेकर के कानूनी प्रावधान की जानकारी दी गई।
मौके पर अशोक कुमार महतो , रवि कुमार राय, अनंत सिन्हा, प्रतिभा कुमारी, अंजू कुमारी, मंजू देवी, राजकिशोर शर्मा, विकास गोस्वामी, प्रवीण कुमार, मिनटी कुमारी सिन्हा, पूर्णिमा देवी, पुष्पा देवी, सोनी कुमारी, कुमारी किरण, सूर्यमनी देवी, उस्मान अंसारी, सरोज कुमार के अलावा अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

पिट्स मॉडर्न स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी बहुत धूमधाम से मनाया गया

admin

नियोनोटोलॉजी सुविधाओं के विस्तार से बच रही बच्चों की जिंदगी : डॉ राजेश कुमार

admin

डीपीएस बोकारो ने वोटरों के स्वागत में बिछाए रेड कारपेट, आकर्षक बनी अनूठी साज-सज्जा

admin

Leave a Comment