अपराध कसमार झारखण्ड बोकारो

बड़ा खुलासा : भाभी ने ही करवाई देवर की हत्या

प्रेस वार्ता में जानकारी देते एसपी मनोज श्वृगियारी

डिजिटल डेस्क

कसमार (ख़बर आजतक) : बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर में बीते 12 जनवरी को हुए हत्या का पुलिस ने किया खुलासा। इस पूरी घटना में भाभी ही निकली हत्या की मुख्य साजिशकर्ता , जिसने चार अपराधियों के साथ मिलकर हत्या की रची थी साजिश। इस मामले में पुलिस ने मृतक की भाभी सुनीता देवी सहित पांच आरोपियों को हत्या के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 9 गोली और एक खोखा को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बताया की ये हत्या जमीन और संपत्ति विवाद के कारण हुई है। इस मामले में मृतक का अपनी ही भाभी सुनीता देवी मुख्य साजिशकर्ता निकली जो तीन लाख में अपने ही देवर के हत्या की सुपारी शूटर को दे दी। पहली किस्त में डेढ़ लाख दिया गया था और काम तमाम करने के बाद बाकी के रकम देनी थी। मृतक पिंटू कुमार नायक हजारीबाग के डीसी ऑफिस में काम करता था ओर यह मामला कसमार थाना क्षेत्र का है।.
घटना के बारे में बोकारो एसपी मनोज श्वृगियारी ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से खुलासा किया। एसपी ने कहा की ये हत्या संपत्ति विवाद के कारण हुई है

और मृतक तीन भाई था जिसमे बड़ा भाई कुंवारा में ही पहले ही मौत हो चुकी थी। मंझले भाई शादी के बाद कुछ दिनों तक रहा और पिछले 10 साल से लापता है वही छोटा भाई जो मृतक था वो हजारीबाग में डीसी ऑफिस में काम करता था। पीछले कुछ दिनों से देवर और भाभी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था जिसमे भाभी ने देवर को रास्ते से हटाने की ठानी और पेटरवार थाना क्षेत्र के रहनेवाला शूटर छोटे लाल नायक और टिमा तुरी को हायर किया साथ ही राहुल कश्यप और हजारीबाग का रहनेवाला अजीत कुमार भी शामिल था। इसमें अजीत कुमार रैकी करने का काम किया था। मृतक पिंटू कुमार नायक जैसे ही 12 जनवरी को हजारीबाग से अपने घर कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर पहुंचा तो रात्रि के करीब 12 बजे जब वो सो रहा था तो आरोपियों ने घर में घुसकर दो गोली सीने में दाग दिया। पहली गोली की आवाज सुनते ही पिता दौड़कर आया जहा उनके सामने ही बेटे को आरोपियों ने दूसरी गोली दाग दिया और घर के छत के रास्ते से भाग निकला। घटना के बाद मृतक के पिता ने पुलिस को जानकारी दी जहां मौके पर पुलिस पहुंचकर अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया। बोकारो एसपी ने कहा की भाभी सुनीता देवी ने ही आधी रात को आरोपियों के लिए घर का दरवाजा खोला था और आरोपी को घर के अंदर दाखिल कराया था। उन्होंने कहा की भाभी के साथ देवर का पहले का प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है।

Related posts

बोकारो : वेदांता चैलेंज ट्रॉफी में ईएसएल तीरंदाजों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

admin

बोकारो : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस मे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

admin

चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह जामताड़ा में आज

admin

Leave a Comment