कसमार झारखण्ड बोकारो

बरलंगा-नेमरा से कसमार भाया पिरगुल पथ निर्माण कार्य बाधित करने का आरोप

कसमार के रैयत पर संवेदक गंगा श्री जोइंट वेंचर के कर्मियों ने लगाया धमकाने का आरोप

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : बरलंगा-नेमरा भाया पिरगुल से कसमार तक पथ निर्माण कार्य के संवेदक गंगा एसआरइ जोइंट वेंचर के कर्मियों द्वारा कसमार मोज़ा के रैयत सूरज प्रकाश जायसवाल पर निर्माण कार्य बाधित करने का आरोप लगाया है।

साथ ही रैयत के खिलाफ गाली-गलौज, जान से मारने का भी आरोप लगाया गया है। जिससे साईट में काम कर रहे कर्मी भयभीत हैं। कसमार थाना को कंपनी के प्रतिनिधि सौरभ कुमार साहू ने लिखित आवेदन दिया है। पथ निर्माण
कंपनी का कहना है कि रैयतों को मुआवजा भुगतान कर दिया गया है। उसके बाद ही कार्य कराया जा रहा है। दावा आपत्ति के संबंध में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी की उपस्थिति में कैंप कोर्ट आयोजन भी किया जा चुका है। बावजूद इसके रैयत द्वारा कार्य बाधित किया जा रहा है।
इधर रैयत सूरज प्रकाश जायसवाल का कहना है कि भू-अर्जन द्वारा जमीन के बांउड्री वाल का मुआवजा भुगतान नहीं किया गया है और जबरन मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है।

Related posts

Lok Sabha Election 2024 Date: झारखंड में कितने चरणों में और कब होंगे लोकसभा चुनाव? जानें- पूरा शेड्यूल

admin

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोटिल, सिर में आई गंभीर चोट

admin

सीएसआईआर-सीएमईआरआई दुर्गापुर में इंजीनियर्स दिवस मनाया गया

admin

Leave a Comment