झारखण्ड राँची राजनीति

बलिदान दिवस की तैयारी में
जोर शोर से जुटी आजसू

आजसू के स्थापना दिवस की तैयारी का जायजा लेने खेलगाँव पहुँचे सुदेश

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): आजसू प्रमुख एवं पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश महतो स्थापना दिवस समारोह की तैयारी का जायजा लेने खेलगाँव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम पहुँचे और तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उनके साथ झारखण्ड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर भी थे।

प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि आजसू 22 जून को बलिदान दिवस के रूप में अपना स्थापना दिवस मना रही है। पार्टी कार्यकर्ता बलिदान दिवस समारोह की तैयारी में जोर-शोर से जुट चुके हैं। कार्यक्रम में पूरे राज्य के सभी जिलों से कार्यकर्ता पहुँच रहे हैं। समारोह स्थल पर भी व्यापक तैयारी की जा रही है।

सुदेश महतो ने समारोह में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए स्टेडियम में उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की भी जानकारी ली और संथाल परगना समेत दूर दराज से आ रहे कार्यकर्ताओं के लिए विशेष निर्देश दिया। उन्होंने मंच, बैठने और भोजन व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होने समारोह स्थल पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा, हरीश कुमार, रमेश गुप्ता, पीयूष चौधरी, ओम वर्मा, राकेश सिंह, चेतन प्रकाश, अजीत कुमार, प्रकाश मंडल, तौफीक, अमित वर्मा, हबीब, सद्दाम, रोहित महतो, दीपक, राजू, उत्कर्ष महतो आदि उपस्थित थे।

Related posts

राँची रेलमंडल के डी आर एम प्रदीप गुप्ता ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री से किया मुलाकात, राँची से पटना चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन पर सम्मिलित होने के लिए किया आमंत्रित

admin

गोमिया विधायक ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

admin

डिपार्टमेंट ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज द्वारा वेबीनार का आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कुलपति ने दी शुभकामना

admin

Leave a Comment