झारखण्ड धनबाद

बलियापुर की मेघा सिंह ने धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह को एक पोट्रेट भेट की

धनबाद/बलियापुर :- बलियापुर की रहने वाली मेघा सिंह के द्वारा धनबाद जिला उपायुक्त संदीप सिंह को एक पोट्रेट समर्पित की गई । इस पोट्रेट मे श्री संदीप सिंह जी उनकी धर्मपत्नी और उनके बेटे का चित्र मेघा सिंह द्वारा बनाया गया है।23 वर्षीय मेघा सिंह बलियापुर की रहने वाली है; जो अंग्रेजी विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई से कर रही है और कला के क्षेत्र में लगभग 7 से 8 साल से समर्पित है और वह इस क्षेत्र मे आपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। मेघा सिंह अपने याथक प्रयास से कला के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है

इस के लिए उन्हने बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करने के बाद एवं आर्थिक समस्या से जूझते हुए इस क्षेत्र में अपना भविष्य सवारने की प्रयास कर रही हैं। मेघा सिंह के अथक प्रयास को देखते हुए जिला उपायुक्त संदीप सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य और मंगलमय जीवन की कामना की। उनको धन्यवाद किया।

Related posts

आजसू पार्टी का गोमिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मलेन सह शपथ ग्रहण समारोह कल

admin

हिमन्ता ने हेमन्त पर किया तीखा प्रहार, बोले – “अगर हेमन्त को ₹2500 देने थे तो चुनाव से पहले देने चाहिए थे”

admin

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार में ऑन द स्पॉट निपटारा

admin

Leave a Comment