झारखण्ड धनबाद

बलियापुर बीडीओ ने अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

धनबाद (प्रतीक सिंह) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर, श्री राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा प्रखंड अंतर्गत सुरुंगा, अलकडीहा और आमझर पंचायत में मनरेगा, अबुआ आवास योजना और 15 में वित्त आयोग की योजनाओं का निरीक्षण किया गया।

सुरुंगा और आमझर पंचायत में मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप योजना का निरीक्षण करते हुए योजना से संबंधित सूचना पट्ट लगाने का निर्देश संबंधित रोजगार सेवक को दिया गया। साथ ही सुरुंगा और अलकडीहा पंचायत में अबुआ आवास योजना तथा 15 में वित्त आयोग के योजनाओं का निरीक्षण किया गया। अबुआ आवास को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश लाभुक को दिया गया।

उक्त तीनों पंचायत में योजनाओं के क्रियान्वयन विभागीय नियमानुसार करने के लिए संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त प्रखंड कार्यालय कक्ष में सभी रोजगार सेवकों को मनरेगा के तहत आम बागवानी, बिरसा सिंचाई कूप, मानव दिवस सृजन, पोटो हो खेल मैदान आदि महत्वपूर्ण आयामो में अपेक्षित प्रगति करने हेतु निर्देशित किया गया।

■निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा श्री विशाल कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मोहम्मद आलम, संबंधित कनीय अभियंता, संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक एवं मुखिया मौजूद रहे।

Related posts

आईएचएम राँची में मकर संक्रान्ति के अवसर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन

Nitesh Verma

यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए लोग सफेद लाइन अनुशासन का कड़ाई से करें पालन : मुकेश पाण्डेय

Nitesh Verma

आदित्य के आवासीय कार्यालय पर एक बूथ एक प्रोफेशनल एवं एक बूथ पाँच यूथ द्वारा बैठक आयोजित

Nitesh Verma

Leave a Comment