झारखण्ड बोकारो

बहुत सही तेरी मनमानी छोड़ो कुर्सी या दो बिजली पानी : बि के चौधरी

बोकारो (ख़बर आजतक) : बहुत सही तेरी मनमानी छोड़ो कुर्शी या दो बिजली पानी के गगनभेदी  नारों के साथ आज जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से गांधी चौक सेक्टर-4 से रैली निकलकर  नगर प्रशासन बिभाग  के सामने तक पहुँच कर आक्रोश प्रर्दशन किया गया  जिसमे सेकडों की संख्या मे  इस्पातकर्मीयों  ने भाग लिया जहां जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बि के चौधरी ने अपने संबोधन मे इस्पात प्रबंधन को कहा कि एक समय था जब बोकारो नगर को लोग देश के गिनेचुने शहरो मे इनका नाम स्वर्ग  के नाम से जाना जाता था जो अब नरक सेवा  के नाम से बिख्यात होते जा रहा है ।

पहले 24 घंटे मे तीन समय पानी उसपर आबासें मे 24 घंटे बिजली ,नगर के सड़कों पर खोजने से गढ्ढे नही मिलता था ।ड्युटी के पश्चात इस्पातकर्मी अपने अपने आबासों मे सुख चैन से रहता था किसी के क्वार्टर मे ईनभर्टर नही होता था बच्चे आराम से बिजली मे अपनी पढ़ाई  करता था लेकिन आज बिजली और पानी  खर्च बचाने के लिए दोनो मे हद से ज्यादा कटौती होने लगा ।आज आबासधारी दो दो इन्वर्टर रखने को मजबूर हो गया है वह भी बिजली के बिना डिस्चार्ज हो जाता है क्योंकि 24 घंटे मे मात्र 8,9 घंटे ही बिजली दिया जा रहा है जो प्रबंधन के लिये शर्म की बात है ।

बर्षो के बाद सड़क बना भी तो आधा अधूरा, ब्लाक का मेन्टनेन्स हो भी रहा तो आधा अधूरा ।प्रबंधन को चेताबनी देते हुए बि के चौधरी ने कहा कि बिना बिजली आपूर्ति का पूरा बिजली बिल काटना बन्द करे,क्वार्टर के भीतर मेन्टनेन्स  के साथ साथ चूना पचौडा,डिस्टेम्पर ,टाइल्स लगाने,कम से कम दो समय पानी,जिस सेक्टर मे छत पर पानी टंकी नही है वहां टंकी बनाने,डी प्रकार सहित आबास को लाईसेंस पर देने ,स्ट्रीट लाइट, आधा अधूरा बने सड़क को पूरा करने इत्यादि समस्याओं का जल्द समाधान नही किया गया तो जय झारखण्ड मजदूर समाज नरक सेवा मे ताला लगाने का काम करेगा ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से:—शंकर कुमार, एन के सिंह,एस के सिंह, अनिल कुमार, सि के एस मुंडा, आर के मिश्रा, बालेश्वर राय, आइ अहमद, जे एल चौधरी, ए डबल्यू अंसारी, रामा रवानी, मानिक साह, देवेन्द्र गोराई, ओमप्रकाश, कुमार  आशिक अंसारी, आर आर सोरेन, अभिमन्यु मांझी, उपेन्द्र, के के मंडल, राजेन्द्र प्रसाद, दिवाकर, संजय गोराई, एच डी सिंह, नासिर अहमद, जितेन्द्र सिंह, शुरेन्दर शर्मा, लक्ष्मण, पी पी चक्रवर्ती, दिपक, कारगिल सिंह, रौशन, बिनोद, तुलसी, रामा कान्त राम, शशि भुषण, आर बी सिंह, इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

अजय राय ने उत्पाद सिपाही बहाली में लगातार हो रही मौत की उच्चस्तरीय जाँच की माँग की

admin

पेटरवार भाजपा कार्यालय में दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई

admin

तेनु डेम होने के बावजूद साडम के गई क्षेत्रो में पानी की समस्या : अफजल

admin

Leave a Comment