रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची/हुसैनाबाद(खबर_आजतक): हुसैनाबाद के युवा नेता सूर्या सिंह ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है। सूर्या सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार मानवीयता के खिलाफ हैं और इसके बावजूद दुनिया इस मुद्दे पर मौन है।
उन्होंने भारत के विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जहाँ वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है, वहीं बांग्लादेशी हिन्दुओं के प्रति हो रहे धार्मिक उत्पीड़न पर किसी ने अब तक एक शब्द तक नहीं कहा है।
इस अवसर पर सूर्या सिंह ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं को सुरक्षा और सम्मान देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और भारत सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए। उन्होंने इस मामले में सरकार से ठोस कार्रवाई की माँग की जिससे बांग्लादेश में हिंदुओं को राहत मिल सके।
वहीं सूर्या सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस मुद्दे पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है और #हिन्दुज आर नॉट सेफ इन बांग्लादेश जैसे है शटैग का उपयोग करते हुए बांग्लादेशी हिन्दुओं की सुरक्षा की माँग की है। उनके इस बयान के बाद हुसैनाबाद क्षेत्र के लोगों में भी इस मुद्दे को लेकर जागरूकता बढ़ी है।